बड़ी वारदात, जालंधर में देर रात चली गोलियां, इलाके में फैली दहशत

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 25 Jan, 2025 11:53 PM

major incident shots fired late at night in jalandhar

जालंधर में देर रात अजीत नगर व बलदेव नगर के पास गोलियां चलने की खबर सामने आई है। बदमाशों ने तीन रौंद गोलियां चलाकर भाग गए। हालाँकि गोली  किसी को लगी नहीं और गोलियां चलने के बाद मार्केट के दुकानदारों ने दुकानों को बंद कर दिया।

जालंधर : जालंधर में देर रात अजीत नगर व बलदेव नगर के पास गोलियां चलने की खबर सामने आई है। बदमाशों ने तीन रौंद गोलियां चलाकर भाग गए। हालाँकि गोली  किसी को लगी नहीं और गोलियां चलने के बाद मार्केट के दुकानदारों ने दुकानों को बंद कर दिया। गोली चलाने के बाद युवक वहां से निकल रहे एक्टिवा चालक को डराकर उसकी एक्टिवा पर बैठकर फरार हो गए।

मोहल्ले में रहने वाले किशन लाल ने बताया कि युवक पीछे से लड़ाई करके आरहे थे। वह घर के बाहर मौजूद थे, तभी उन्हें चलने की आवाज आई। उन्होंने बताया कि तीन राउंड फायर हुए है। जब वह बाहर आए तो उन्होंने देखा कि दो युवक अपना बाइक वहां पर छोड़कर मौके से फरार हो गए। 

गोली चलने की सूचना मिलते ही थाना रामा मंडी के एएसआई जर्मन जीत सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि 8:00 बजे की करीब सूचना मिली थी कि इलाके में गोली चली है। जांच के बाद उन्होंने बताया कि उन्हें मौके पर कोई भी खोल नहीं मिला है। इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर जांच की जाएगी।

जानकारी देते हुए इलाकानिवासियों ने बताया कि 2 अज्ञात युवक एक युवक नामक आकाशदीप को घेर कर खड़े थे। जब उन्होंने इस हरकत को देखा तो उसका विरोध किया जिसकी एवज में पहले उन्होंने अपने आप को पुलिस कर्मी बताया व उक्त आकाशदीप को साथ ले जाकर किसी को गिरफ्तार करने बारे कहा लेकिन उस बत का भी विरोध करने पर उक्त लोगों ने रेवॉल्वर निकाल लिया व फायर किए। जिसके पश्चात इलाकानिवासी डर गए व वह 2 युवक मौके से फरार हो गए। वहीं कुछ अन्य प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आकाशदीप की किसी से पुरानी रंजिश थी जिसके लिए उसका राजीनामा भी हो चुका था लेकिन आज फिर कुछ लोगों ने उसे घेर लिया था लेकिन इलाकानिवासियों की मौजूदगी के कारण फायर तो किए गए लेकिन वह बच गया और हमलावर मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!