Edited By Kalash,Updated: 01 Sep, 2025 06:31 PM

स्वास्थ्य विभाग और सिविल अस्पताल की टीम द्वारा लगाए गए मेडिकल कैंप में किया जा रहा है।
जालंधर (खुराना): वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले न्यू गौतम नगर में डायरिया का प्रकोप थम नहीं रहा है और अब वायरल फीवर के मरीज भी बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं। गौरतलब है कि लंबे समय से गंदगी और जाम सीवरेज की समस्या से जूझ रहे इस इलाके में डायरिया, उल्टी और दस्त जैसी बीमारियों ने जोर पकड़ लिया था। हलके के पार्षद गुरजीत सिंह घुमन ने बताया कि रविवार को भी लगभग 12 नए मरीज मिले, जिनमें से तीन को सिविल अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बाकी मरीजों का इलाज स्वास्थ्य विभाग और सिविल अस्पताल की टीम द्वारा लगाए गए मेडिकल कैंप में किया जा रहा है।
इस बीच, यह भी पता चला है कि अब वायरल फीवर के मरीज बड़ी संख्या में वार्ड में आ रहे हैं। मेडिकल कैंप में ऐसे मरीजों को दवाइयां भी दी जा रही हैं। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने भी रविवार को पार्षद गुरजीत सिंह घुमन को फोन करके वार्ड का हालचाल पूछा। पार्षद ने उन्हें बताया कि अभी तक बीमारी फैलने से किसी की मौत नहीं हुई है, लेकिन स्थिति जरूर बिगड़ गई थी, जिसे अब नियंत्रण में लाया जा रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से मांग की है कि चूंकि यह इलाका स्लम आबादी पर आधारित है, इसलिए यहां एक मोहल्ला क्लीनिक स्थापित किया जाना चाहिए।
दूसरी ओर मेयर विनीत धीर ने रविवार दोपहर न्यू गौतम नगर का दौरा किया। उनके साथ पार्षद गुरजीत सिंह घुम्मन और निगम के अधिकारी भी मौजूद थे। मेयर ने निगम की टीमों द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों का जायजा लिया। निगम कर्मचारियों ने जहां सीवर की सफाई करवाई, वहीं उन्हें गंदे पानी की आपूर्ति से संबंधित एक खराबी भी मिली।
पार्षद घुम्मन ने बताया कि न्यू गौतम नगर की एक गली में पानी की सप्लाई लाइन नहीं थी, जिसके कारण लोगों ने दूर-दूर से कनेक्शन ले रखे थे। जब उस गली में नई पाइपलाइन बिछाई गई, तो लोगों ने पुराने कनेक्शन नहीं काटे। उन लाइनों में लीकेज के कारण दूषित पानी की आपूर्ति होने लगी और लोग बीमार हो गए। अब इस खराबी को ठीक कर दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here