Edited By Urmila,Updated: 25 Jan, 2025 11:18 AM
सिविल अस्पताल में गत दिवस अस्पताल में तैनात एक सीनियर महिला डाक्टर जोकि अस्पताल का कामकाज संभालने का काम करती है।
जालंधर : सिविल अस्पताल में गत दिवस अस्पताल में तैनात एक सीनियर महिला डाक्टर जोकि अस्पताल का कामकाज संभालने का काम करती हैं, के ड्राईवर जोकि उसे जालंधर से बाहर तक भी छोड़ने के लिए जाता रहा, द्वारा एक मरीज की बेटी के साथ छेड़खानी करने तथा उसको अपना मोबाइल नंबर देकर दोस्ती करने का अनोखा मामला सामने आया।
लड़की द्वारा शोर मचाने पर अस्पताल में मौजूद लोगों ने ड्राइवर की खातिरदारी करने के साथ उसे पीटा। ड्राइवर बेचारा इस आस से अपनी मालिक डाक्टर जोकि मैडिकल सुपरिंटैंडैंट (एम.एस) दफ्तर में बैठती है, के दफ्तर में भागता गया लेकिन उसका पीछा कर रहे लोग जैसे ही एम.एस. दफ्तर पहुंचे तो ड्राइवर की मालिक डाक्टर ने साफ कहा कि वह उसका ड्राइवर ही नहीं है। इसके बाद ड्राइवर ने लोगों से माफी मांगी और जिस लड़की को अपना मोबाइल नंबर दिया उसे बहन कहकर अपनी जान छुड़वाई। हालांकि कुछ लोगों ने इस बाबत अपने मोबाइल पर वीडियो तक तैयार की।
बड़ी शातिर निकली एम.एस आफिस में बैठने वाली सीनियर महिला डॉक्टर
अस्पताल में लड़की से छेड़खानी की घटना के बाद अस्पताल में मौजूद कुछ स्टाफ मजाक ही मजाक में आपस में बात कर रहा था कि ड्राइवर की मालिक बड़ी शातिर निकली। क्योंकि उसे झूठ नहीं बोलना चाहिए था कि छेड़खानी करने वाला उसका ड्राइवर नहीं है। यदि सीनियर पद पर बैठे डाक्टर साहिब ही ऐसे झूठ बोलेंगे तो बाकी स्टाफ या डाक्टरों पर इसका क्या असर पड़ेगा? एक डाक्टर ने तो नाम नहीं छापने पर साफ शब्दों में कहा कि जब से सिविल अस्पताल में यह डाक्टर साहिब आए हैं तब से वह अस्पताल के लिए मुसीबतों का तूफान भी साथ ला चुके हैं। इनके कारण आए दिन सिविल अस्पताल में काफी लापरवाहियों के मामले सामने आने के कारण अखबारों की सुर्खियों के कारण सिविल अस्पताल की इमेज खराब हो रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here