Edited By Kamini,Updated: 25 Jan, 2025 02:34 PM
चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।
पंजाब डेस्क : चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। आज नामांकन प्रक्रिया की अंतिम तारिख है, जोकि शाम 5 बजे तक चलेगी। इसी के चलते आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र भरने के लिए पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने प्रेम लता को मेयर, जसबीर बंटी को सीनियर डिप्टी मेयर और तरुणा मेहता को डिप्टी मेयर पद के लिए उम्मीदवार ऐलान किया है।
मुकाबला कड़ा नजर आ रहा है क्योंकि ने बीजेपी ने चंडीगढ़ मेयर पद के लिए हरप्रीत कौर बबला, डिप्टी मेयर के लिए लखबीर सिंह व सीनियर डिप्टी मेयर के लिए विमला दूबे को उम्मीदवार ऐलान किया है। आपको बता दें कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी व कांग्रेस का गठबंधन है। कांग्रेस ने डिप्टी मेयर के लिए तरुणा मेहता और सीनियर डिप्टी मेयर के लिए जसबीर सिंह बंटी की घोषणा की है। वहीं अगर मेयर की बात करें तो आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के लिए उम्मीदवार ऐलान किया है।
आपको बता दें कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव 30 जनवरी को होने जा रहे हैं, जिसके चलते चंडीगढ़ अपना मेयर जल्द ही मिलने जा रहा है। इससे पहले चुनाव 24 जनवरी को होने थे जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 20 जनवरी थी, लेकिन हाईकोर्ट ने चुनाव की तारीख को आगे बढ़ा दिया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here