Edited By VANSH Sharma,Updated: 27 Jan, 2025 11:43 PM

अमृतसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर बेअदबी मामले को लेकर पंजाब के कई जिलों में बंद का ऐलान किया गया है।
जालंधर : अमृतसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर बेअदबी मामले को लेकर पंजाब के कई जिलों में बंद का ऐलान किया गया है। जानकारी के अनुसार पंजाब में कल 28 जनवरी को जालंधर, लुधियाना, फगवाड़ा, नवांशहर, होशियारपुर व मोगा पूर्ण तौर पर बंद हैं। इस बीच जालंधर बंद की कॉल के चलते शहर के कई प्राइवेट स्कूलों ने छुट्टी की घोषणा कर दी है। ये फैसला स्कूलों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए लिया गया है। जालंधर के इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, गुरू अमरदास स्कूल व कई अन्य प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है।