Edited By Subhash Kapoor,Updated: 22 Jan, 2025 05:32 PM
नगर कौंसलर भोगपुर में प्रधानगी के चुनाव को लेकर आज उस समय माहौल तनावपूर्ण बन गया, जब चुनाव कराने आए आदमपुर हलके के एसडीएम और अन्य अधिकारी बिना बताए मौके से चले गए।
जालंधर : नगर कौंसलर भोगपुर में प्रधानगी के चुनाव को लेकर आज उस समय माहौल तनावपूर्ण बन गया, जब चुनाव कराने आए आदमपुर हलके के एसडीएम और अन्य अधिकारी बिना बताए मौके से चले गए। वहीं कांग्रेस के जीतने वाले आठ उम्मीदवारों द्वारा चुनाव न होने पर इसका विरोध किया और मौके पर हलके के कांग्रेसी विधायक सुखविंदर कोटली द्वारा चुनाव प्रक्रिया बिना बताए मुलतवी किए जाने को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और जालंधर जम्मू वाले नेशनल हाइवे पर धरना दे दिया। इसके बाद पुलिस ने जबरदस्ती उन्हें नेशनल हाइवे से हटाया और ट्रैफिक चालू किया।
सुखविंदर कोटली ने बातचीत कर बताया कि कांग्रेस पार्टी का प्रधान चुना जाना था, जिस पर बगावत हो गई और आम आदमी पार्टी की सरकार ने चुनाव में विघ्न डालकर उसे मुलतवी कर दिया। कुछ समय बाद तहसीलदार आए और उन्होंने कहा कि 26 जनवरी के बाद जल्दी ही अगली तारीख दी जाएगी।