Edited By Kamini,Updated: 27 Jan, 2025 04:30 PM
देशभर में 76वां गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। वहीं जालंधर में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया गया।
जालंधर : देशभर में 76वां गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। वहीं जालंधर में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पंजाब के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत, प्रशासनिक सुधार, रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण तथा मुद्रण एवं स्टेशनरी अमन अरोड़ा ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। परेड कमांडर वनेला आईपीएस के नेतृत्व में विभिन्न टुकड़ियों द्वारा भव्य मार्च पास्ट किया गया।
मार्च पास्ट में शामिल इंडो तिब्बतियन बॉर्डर पुलिस की टुकड़ी का नेतृत्व प्लाटून कमांडर इंस्पेक्टर अनूप कुमार, जिला पंजाब पुलिस की टुकड़ी का नेतृत्व प्लाटून कमांडर एएसआई संतोष कुमार, जिला पंजाब पुलिस महिला विंग का नेतृत्व प्लाटून कमांडर एसआई ट्विंकल, पंजाब होमगार्ड्स की टुकड़ी का नेतृत्व एसआई चमन लाल, सैकेंड पंजाब बटालियन एनसीसी लड़कों का नेतृत्व प्लाटून कमांडर कारगिलदीप मंडल, सैकेंड पंजाब बटालियन एनसीसी लड़कों का नेतृत्व प्लाटून कमांडर मुस्कान द्वारा की गई। इसके अलावा सीआरपीएफ बैण्ड का नेतृत्व प्लाटून कमांडर एएसआई ओम प्रकाश ने किया जबकि बिगुल बूटा राम रेड कांस्टेबल ने बजाया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here