Edited By Vatika,Updated: 28 Jan, 2025 11:17 AM

पंजाब के अमृतसर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की
जालंधर (सोनू, राणा भोगपुरिया): पंजाब के अमृतसर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने के खिलाफ पूरे दलित समुदाय में भारी विरोध है। इसके मद्देनजर, आज जालंधर बंद रखा गया है।

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे शहर की सभी दुकानें और बाजार आदि बंद है, किसी भी कारोबारी द्वारा दुकानें नहीं खोली गई है। बंद का असर सुबह 8 बजे से ही देखा जा रहा है, जो शाम 5 बजे तक रहेगा।

हर चौराहे पर भारी बल तैनात किया गया है। यहां आपको बता दें कि मेडिकल और परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए सुविधाएं समेत अन्य आपातकालीन सुविधाएं चालू रहेंगी। उन पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।

उधर, भोगपुर में भी श्री अमृतसर साहिब में शरारती तत्वों द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर साहब की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ के विरोध में भोगपुर में बंद के आह्वान को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, सभी बाजार पूरी तरह से बंद हैं।

वहीं शहर में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है। इस बीच, कुछ निजी स्कूल बंद हैं और कुछ निजी एवं सरकारी स्कूल खुले हैं। कुछ संगठनों की ओर से भोगपुर में विरोध मार्च भी निकाला जा रहा है।

