ग्राहकों को बड़ी राहत : Amul के बाद अब इस कंपनी ने घटाए दूध के दाम

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 25 Jan, 2025 07:50 PM

after amul verka also reduced the price of milk

बीते दिनों देश की प्रमुख डेयरी कंपनी 'अमूल' ने दूध के दामों में कटौती की थी और अब इसके बाद पंजाब की 'वेरका' ने भी दूध की कीमतों में कटौती कर दी है, जिसके चलते आने वाले समय में लोगों की जेब व बोझ कम पड़ने की संभावना है।

जालंधर :  बीते दिनों देश की प्रमुख डेयरी कंपनी 'अमूल' ने दूध के दामों में कटौती की थी और अब इसके बाद पंजाब की 'वेरका' ने भी दूध की कीमतों में कटौती कर दी है, जिसके चलते आने वाले समय में लोगों की जेब व बोझ कम पड़ने की संभावना है।  इस कीमत में कटौती से उपभोक्ताओं को रोजाना के खर्चों में थोड़ी राहत मिलेगी, खासकर उन परिवारों को जिनकी दिनचर्या में वेरका का दूध महत्वपूर्ण हिस्सा है।

वेरका अमृतसर डेयरी के महाप्रबंधक हरमिंदर सिंह संधू ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राहक लंबे समय से मांग कर रहे थे कि वेरका दूध के दाम कम करे। इसी दौरान उन्होंने बताया कि वेरका ने स्टैंडर्ड दूध 1 लीटर पैकिंग और वेरका फुल क्रीम दूध 1 लीटर पैकिंग की कीमतों में 1 रुपये की कटौती की है। उन्होंने बताया कि अब स्टैंडर्ड दूध 1 लीटर पैकिंग 62 रुपये की बजाय 61 रुपये में मिलेगी, जबकि फुल क्रीम दूध 1 लीटर पैकिंग की कीमत 68 रुपये से घटाकर 67 रुपये कर दी गई है। उन्होंने बताया कि वेरका रबड़ी का 85 ग्राम पैक 25 रुपये में मिलेगा, जबकि टोंड मिल्क की नई पैकिंग ग्राहकों को 20 रुपये में उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा, कंपनी आने वाले समय में और भी कई नए उत्पाद लेकर आएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!