Edited By Kamini,Updated: 02 Jul, 2025 01:46 PM
अमृतसर : पंजाब वासियों के बेहद ही खुशी भरी खबर सामने आई है। ईजी रजिस्ट्री को लेकर सरकार ने शैड्यूल बदल दिया है। जिला अमृतसर में ईजी-रजिस्ट्री 4 जुलाई से शुरु की जाएगी इस संबंध में सरकार की तरफ से सर्कुलर जारी कर दिया गया है, इससे पहले जिला प्रशासन की तरफ से एक जुलाई से ईजी-रजिस्ट्री का सॉफ्ट ट्रायल शुरु करने की तैयारी की जा चुकी थी, लेकिन सरकार के नए आदेश ने सबकुछ स्पष्ट कर दिया है।
वहीं ईजी-रजिस्ट्री की तैयारियों के बीच प्रशासन की तरफ से रजिस्ट्री दफ्तर थ्री को रजिस्ट्री दफ्तर टू में शिफ्ट कर दिया गया है। रजिस्ट्री दफ्तर वन, रजिस्ट्री दफ्तर टू और रजिस्ट्री दफ्तर थ्री में अलग सिरे से अधिकारियों, कर्मचारियों और नए स्टॉफ जिसमें वकील, रजिस्ट्री लिखने वाले कर्मचारी और अन्य स्टॉफ के बैठने आदि की सैटिंग कर ली गई है।
ईजी-रजिस्ट्री का नया शैडयूल
जानकारी के अनुसार फतहगढ़ साहिब में 2 जुलाई, मानसा में 2 जुलाई, एसबीएस नगर में 2 जुलाई, जालन्धर में 2 जुलाई, पठानकोट में 2 जुलाई, संगरुर में 2 जुलाई, बठिंडा में 4 जुलाई, रुपनगर में 4 जुलाई, कपूरथला में 4 जुलाई, मलेरकोटला में 4 जुलाई, फरीदकोट में 7 जुलाई, फाजिल्का में 7 जुलाई, होशियारपुर में 7 जुलाई, मोगा में 7 जुलाई, पटियाला में 7 जुलाई, बरनाला में 7 जुलाई मुक्तसर में 7 जुलाई और गुरदासपुर फिरोजपुर लुधियाना और तरनतारन में 9 जुलाई को ईजी-रजिस्ट्री की शुरुआत की जा रही है।
सारी रात काम करने के बावजूद कैबिन बनाने का काम अधूरा
ईजी-रजिस्ट्री की तैयारियों को लेकर डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी की तरफ से सोमवार को कैबिन बनाने संबंधी सख्त आदेश जारी किए गए थे, जिसके चलते रजिस्ट्री दफ्तरों में नए कर्मचारियों के कैबिन बनाने का काम सारी रात चलता रहा, लेकिन कैबिन अभी भी पूरी तरह से नहीं बन पाए हैं, उनमें दरवाजे लगने बाकि हैं, लेकिन अब कर्मचारियों के पास तीन दिन का समय मिल गया है, जिससे आसानी के साथ सारा काम निपटाया जा सकता है।
पुराने ऑनलाइन अप्वाइंटमैंट सिस्टम के तहत रजिस्ट्रेशन का काम सभी सब-रजिस्ट्रारों व तहसीलदारों की तरफ से एन.जी.डी.आर.एस. (नैशनल जैनरिक डॉक्यूमैंट रजिस्ट्रेशन सिस्टम) पोर्टल में ही किया जाता है, लेकिन ईजी-रजिस्ट्री सुविधा में ईजी-रजिस्ट्री पोर्टल नया बनाया गया है, जब 4 जुलाई से ईजी-रजिस्ट्री की सॉफ्ट लांच कर दी जाएगी तो ईजी-रजिस्ट्री पोर्टल चलेगा या एन.जी.डी.आर.एस. पोर्टल चलेगा इस पर भी अभी संशय बरकरार है। माना जा रहा है कि सॉफ्ट लांच के दौरान दोनों ही पोर्टल पर काम किया जाएगा, ताकि नए पोर्टल पर यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो रजिस्ट्रियों का काम बंद ना करना पड़े और लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
पूरी तैयारी करने के बाद प्रशासन लांच करें नया सिस्टम
द अमृतसर डीड राइटर्स एसोसिएशन के प्रधान नरेश शर्मा ने कहा कि एसोसिएशन की तरफ से डीसी के जरिए सरकार को रजिस्ट्रेशन सिस्टम की खामियों संबंधी जो ज्ञापन दिया गया था, उस पर अभी तक कोई साकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है यह वह खामियां थी जिससे मैनुअल रजिस्ट्रेशन सिस्टम से लेकर मौजूदा ऑनलाइन सिस्टम में जमीन जायदाद की रजिस्ट्रियों में समस्या आती थी और अब नए ईजी-रजिस्ट्री सिस्टम में भी यह खामियां आम जनता के लिए समस्या बन सकती है, इसलिए सरकार को पूरी तैयारी करने के बाद ही ईजी-रजिस्ट्री सिस्टम को लांच करना चाहिए, ताकि नए सिस्टम में किसी प्रकार की रुकावट पैदा न हो सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here