Edited By Vatika,Updated: 18 Jan, 2025 12:27 PM
जालंधर पुलिस कमिश्नर IPS स्वपन्न शर्मा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।
पंजाब डेस्कः जालंधर पुलिस कमिश्नर IPS स्वपन्न शर्मा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल सी.पी. स्वपन्न शर्मा के नाम से की फेक फेसबुक आई.डी.सामने आई है, जिससे हर तरफ हड़कंप मच गया है। इस बारे जब पुलिस कमिश्नर IPS स्वपन्न शर्मा से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि उक्त आई.डी. फेक है। इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि इससे पहले भी स्वपन्न शर्मा की फेक फेसबुक ID साइबर ठगों ने बनाई थी, जिसके जरिए लुधियाना के कई लोगों को ठगों द्वारा मैसेज पर संदेश भेजे गए थे। तब स्वपन्न शर्मा ने लोगों से अनुरोध किया था कि यदि को व्यक्ति उनके नाम की बनी ID से संदेश भेज किसी तरह का झांसा देने की कोशिश करे तो सतर्क रहें।