Edited By Subhash Kapoor,Updated: 26 Nov, 2024 11:00 PM
शहर में एक 14 साल की लड़की द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शहर में स्थित इलाका आबादपुरा में एक 14 साल की नाबालिग लड़की द्वारा संदिग्ध हालातों में घर में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।
जालंधर : शहर में एक 14 साल की लड़की द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शहर में स्थित इलाका आबादपुरा में एक 14 साल की नाबालिग लड़की द्वारा संदिग्ध हालातों में घर में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।
मृतक लड़की की पहचान दयावंती पुत्री शांतू राम निवासी अबादपुरा के रूप में हुई है। जो कि सरकारी स्कूल की छात्रा थी जो स्कूल से घर आई ओर अपने कमरे में जाकर फंदा लगा लिया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना नं. 6 की पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई जारी। फिलहाल लड़की द्वारा उक्त खौफनाक कदम क्यों उठाया गया, इस बारे अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। लेकिन पुलिस जांच जारी है।