जब जाखड़ व आशा कुमारी ने कुलवंत सिंगला को दिया थापड़ा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 08 Jul, 2018 07:50 PM

jakhar and asha kumari gave kulwant singha to dab

मानसा जिले अंदर कांग्रेसी नेताओं व वर्करों की दिली भावनाओं को छूने के लिए पंजाब कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ व पंजाब मामलों की इंचार्ज आशा कुमारी मानसा, बुढलाडा और भीखी पहुंचे।

बरेटा/मानसा)(जस्सल): मानसा जिले अंदर कांग्रेसी नेताओं व वर्करों की दिली भावनाओं को छूने के लिए पंजाब कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ व पंजाब मामलों की इंचार्ज आशा कुमारी मानसा, बुढलाडा और भीखी पहुंचे। 

परन्तु उनको किसी भी कांग्रेसी नेता या वर्कर ने अपने हलके की समस्याएं या पार्टी में एकजुट्टता नहीं दिखाई, जब वह बरेटा मंडी में पहुंचे तो आल इंडिया यूथ कांग्रेस के सलाहकार एडवोकेट कुलवंत राय सिंगला के नेतृत्व में कांग्रेसी नेताओं व वर्करों की एक टोली साथ मिली। 

उन्होंने पार्टी अंदर एकजुट्टता दिखाते उनको अपने इलाके की अहम समस्याएं जैसे कि स्कूल, अस्पताल व अन्य सरकारी समस्याओंं संबंधी एक मांग पत्र उनको सौंपा। उन्होंने कोई अहम ओहदे की मांग नहीं की तो पंजाब कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ व पंजाब मामलों की इंचार्ज आशा कुमारी ने खुश होकर थापी दी और इशारा किया कि आप तैयार रहो।

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!