पंजाब में हथियारों की सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

Edited By Urmila,Updated: 29 Apr, 2025 02:42 PM

inter state arms supply gang busted in punjab 3 arrested

संगरूर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब उसने पंजाब में अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले 1 अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया।

संगरूर (विवेक सिंधवानी): संगरूर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब उसने पंजाब में अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले 1 अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने इस कार्रवाई में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 3 अवैध पिस्तौल (.32 बोर) 3 मैगजीन और 4 जिंदा कारतूस, तथा 3 अवैध देसी हथियार (.315 बोर), 3 जिंदा कारतूस सहित 1 ऑल्टो कार बरामद की है।

सरताज सिंह चाहल, एस.एस.पी. संगरूर ने प्रैस को जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस संगरूर द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाई गई विशेष मुहिम के तहत यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि दविंदर कुमार अत्तरी, पुलिस कप्तान (इन्वैस्टिगेशन) संगरूर की निगरानी और दलजीत सिंह विर्क, उप कप्तान पुलिस (डिटैक्टिव) संगरूर के नेतृत्व में इंस्पैक्टर संदीप सिंह, इंचार्ज सी.आई.ए. बहादुर सिंह वाला की टीम को यह सफलता तब मिली जब 25 अप्रैल को सी.आई.ए. बहादुर सिंह वाला की टीम थाना सदर संगरूर के इलाके में गश्त और चैकिंग कर रही थी।

टीम टी-प्वाइंट गंगा सिंह वाला पर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में मौजूद थी, तभी 1 ऑल्टो कार नंबर पी.बी.-01 डी.-3361 को रोका गया। कार में सवार आरोपियों की पहचान हिमांशु उर्फ हैप्पी पुत्र प्रवीन कुमार निवासी लोहगढ़ गेट हिंदुस्तानी पट्टी अमृतसर, हिमांशु उर्फ भोला पुत्र नगीना निवासी राजीव नगर अमृतसर हाल निवासी गिलको इंटरनैशनल स्कूल सैक्टर-127 खरड़ जिला मोहाली और अमरजीत सिंह उर्फ काली पुत्र कुलवंत सिंह निवासी गांव मनांवा जिला मोगा हाल निवासी बलोजी जिला मोहाली के रूप में हुई।

उक्त आरोपियों के खिलाफ थाना सदर संगरूर में आर्म्स एक्ट की धारा 25/54/59 के तहत मामला नंबर 59 दिनांक 25.04.2025 दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। एस.एस.पी. चाहल ने यह भी बताया कि आरोपी हिमांशु उर्फ हैप्पी के खिलाफ पहले भी थाना डिवीजन नंबर-ए अमृतसर सिटी में धारा 379, 411 के तहत मामला दर्ज है। जांच के दौरान, आरोपियों को 26 अप्रैल को माननीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल हुआ है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ की गई, जिसमें यह खुलासा हुआ कि आरोपी यह हथियार उत्तर प्रदेश और अन्य बाहरी राज्यों से लाकर पंजाब में बेचते थे।

एस.एस.पी. चाहल ने स्पष्ट किया कि प्रारंभिक जांच में यह पेशेवर अपराधी नहीं लग रहे हैं, लेकिन यह अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल थे। उन्होंने बताया कि पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों से और भी महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है और मामले की गहन जांच जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह गिरोह कब से सक्रिय था और पंजाब में किन-किन लोगों को इन्होंने हथियार सप्लाई किए हैं। इसके साथ ही, पुलिस उनके उत्तर प्रदेश और अन्य बाहरी राज्यों के संपर्कों की भी जानकारी जुटा रही है ताकि इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।

एस.एस.पी. सरताज सिंह चाहल ने इस सफलता के लिए पुलिस टीम को बधाई दी और कहा कि संगरूर पुलिस जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि यदि उन्हें किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि अपराध को नियंत्रित किया जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

76/1

5.2

Kolkata Knight Riders are 76 for 1 with 14.4 overs left

RR 14.62
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!