गिरफ्तार इंस्टा क्वीन का मशहूर Singer Afsana Khan से जुड़ा कनेक्शन, जानें पूरा मामला

Edited By Kamini,Updated: 26 May, 2025 04:33 PM

insta queen s connection with famous singer afsana khan

कभी सोशल मीडिया पर ‘इंस्टा क्वीन’ के नाम से मशहूर रही पंजाब पुलिस की निलंबित महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर अब कानून के शिकंजे में फंस चुकी है।

बठिंडा (विजय वर्मा): कभी सोशल मीडिया पर ‘इंस्टा क्वीन’ के नाम से मशहूर रही पंजाब पुलिस की निलंबित महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर अब कानून के शिकंजे में फंस चुकी है। ड्रग्स तस्करी के आरोप में पहले ही गिरफ्तार हो चुकी अमनदीप को अब विजिलेंस ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।

PunjabKesari

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी इंस्टा क्वीन को बठिंडा के बादल गांव में मशहूर पंजाबी सिंगर अफसाना खान के घर से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि अमनदीप कौर को आज सुबह ही अफसाना खान के घर से विजिलेंस ये कह कर लाई कि, कुछ पूछताछ करनी है। फिर उसे हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई। गौरतलब है कि, इंस्टा क्वीन को गायकी का शौक है और उसका सिंगर अफसाना के घर आना जाना भी है। गौरतलब है कि, निलंबित कांस्टेबल अमनदीप कौर ने सिद्धू मूसेवाला के साथ भी सिक्योरिटी का काम किया है। 

PunjabKesari

विजिलेंस जांच में खुलासा हुआ है कि एक सामान्य कांस्टेबल होते हुए भी अमनदीप ने करोड़ों की संपत्ति कैसे जुटाई, इसका कोई स्पष्ट हिसाब नहीं है। अमनदीप की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। 3 अप्रैल को बठिंडा के बादल रोड पर उसकी थार SUV से 17.71 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था। उसी दौरान उसे निलंबित कर दिया गया था। बाद में जमानत मिलने के बावजूद वह सुर्खियों में बनी रही।

विजिलेंस के निशाने पर लग्जरी लाइफस्टाइल

इंस्टा क्वीन के पास रोलैक्स घड़ियां, महंगी गाड़ियां, आलीशान घर और ब्रांडेड कपड़े हैं और उसे रील्स बनाने आ शौक है। विजिलेंस की जांच में सामने आया है कि उसकी कुल आमदनी लगभग 1.08 करोड़ रुपये आंकी गई, लेकिन उसके खर्चे 1.39 करोड़ रुपये से भी अधिक हैं। यह अंतर संदेह के घेरे में है और यहीं से विजिलेंस की पड़ताल शुरू होती है।

सूत्रों का दावा

सूत्रों के अनुसार, विजिलेंस को अमनदीप के खिलाफ कई संदिग्ध वित्तीय लेन-देन और गुप्त संपत्तियों के सुराग मिले हैं। बैंक खातों, जमीन-जायदाद और कथित संबंधों की गहराई से जांच की जा रही है। विजिलेंस अधिकारियों ने बताया कि अमनदीप को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी, ताकि उससे विस्तार में पूछताछ हो सके। हाल ही में एक सोशल मीडिया इंटरव्यू में अमनदीप कौर ने दावा किया था कि उसे झूठा फंसाया गया है और सच्चाई जल्द सामने आएगी। लेकिन विजिलेंस की जांच ने उसके इस बयान पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

सवालों के घेरे में पंजाब पुलिस की छवि

इस घटना ने न सिर्फ अमनदीप कौर की व्यक्तिगत साख को धक्का पहुंचाया है, बल्कि पंजाब पुलिस की छवि को भी गंभीर सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है। एक कांस्टेबल के पद पर कार्यरत होते हुए इतनी बड़ी संपत्ति का मालिक बनना, क्या यह महज किस्मत का खेल था या इसके पीछे कोई संगठित नेटवर्क काम कर रहा है? अब नजरें टिकी हैं अदालत पर, जहां विजिलेंस अमनदीप का रिमांड लेकर उससे पूछताछ करेगी। आने वाले दिनों में यह केस और भी बड़े खुलासों की तरफ बढ़ सकता है। सोशल मीडिया की स्टार, अब कानून की नजर में आरोपी है। अमनदीप कौर की कहानी अब एक चेतावनी बन चुकी है कि हर चमकने वाली चीज सोना नहीं होती।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!