Edited By Urmila,Updated: 02 Apr, 2023 03:10 PM

पिछले कुछ दिनों के बाद कल रात फिर आई बारिश और आंधी के कारण गांव भलाईयाना में दो सगे किसान भाइयों पर कुदरत की दोहरी मार पड़ी है।
डोडा (लखवीर) : पिछले कुछ दिनों के बाद कल रात फिर आई बारिश और आंधी के कारण गांव भलाईयाना में दो सगे किसान भाइयों पर कुदरत की दोहरी मार पड़ी है। किसान भाइयों का जहां सांझा घर ढह गया वहीं ठेके पर 10 एकड़ जमीन लेकर बोई गेहूं की फसल भी लगभग सारी खराब हो गई। इस संबंधी गांव भलाईयाणा के छोटे किसान जगदीप सिंह पुत्र जरनैल सिंह व बलजिंदर सिंह पुत्र जरनैल सिंह दोनों भाइयों ने बताया कि पिछले दिनों पड़ी भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण उनकी ठेके पर ली 10 एकड़ फसल बिल्कुल खराब हो गई है जहां आज भी पानी खड़ा है।
इस अवसर पर बातचीत करते हुए भाइयों ने कहा कि 24 मार्च को हुई भारी बारिश के कारण लोगों की फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गईं और उनके सारे घर में सीलन आ गई। वे जमींदार हैं लेकिन उनके पास इतना कुछ नहीं है। इससे पहले धान की खेती होती थी, तब भी कभी ओलावृष्टि हो जाती और कभी-कभी बीज अच्छे नहीं होते थे, जिससे कारण धान की फसल मर जाती थी। उन्होंने कहा कि वे अब तक इसका खामियाजा भुगत रहे हैं। उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि सबसे पहले उन्होंने यह जर्जर मकान बनाया, फिर 2 साल बाद इसका प्लास्टर किया। फिर डेढ़ से दो साल बाद इसका फर्श का काम करवाया। उन्होंने भावुक मन से कहा कि उन्होंने 8 साल की कड़ी मेहनत के बाद यह घर बनाया था और उनकी कमाई इतनी नहीं है कि दोबारा इसे जल्द बनाया सके।

भाइयों ने कहा कि वे जमीन को ठेके पर लेकर उस पर खेती कर रहे हैं लेकिन कुदरत की मार ने न केवल उनकी फसलों को नुकसान पहुंचाया बल्कि उनके घर को भी उनसे छीन लिया। उन्होंने कहा कि वे मेहनती लोग हैं और 24 घंटे में 16 घंटे काम करने का जज्बा रखते हैं और वह किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना चाहते लेकिन भगवान ने उनके साथ धक्का कर गया। बोई गई फसल से उन्हें बहुत उम्मीदें थीं और बहुत कुछ करने का सोचा था भरे मन से उन्होंने कहा कि इस घर से उनके पिता की यादें जुड़ी हुई हैं। उन्होंने पंजाब सरकार और जिला प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द उनकी फसल की गिरदावरी कर क्षतिग्रस्त फसल का मुआवजा दिया जाए और गिरे हुए मकान के लिए ग्रांट दी जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here