अमरीक सिंह हत्याकांड: परिवार ने पुलिस को दिया आज तक का अल्टीमेटम

Edited By Punjab Kesari,Updated: 09 Dec, 2017 12:03 AM

in the american massacre the family gave the ultimatum to the police

गत 6 दिसम्बर को गढ़दीवाला में सरेआम गोलियां मार कर कत्ल किए गए अमरीक सिंह मीका के परिवार द्वारा 3 दिन बीत जाने के बाद भी उनका अंतिम संस्कार नहीं किया गया।  परिवार द्वारा गत दिवस ही संस्कार करने से मना कर दिया गया था लेकिन शुक्रवार को पारिवारिक...

गढ़दीवाला(जितेन्द्र): गत 6 दिसम्बर को गढ़दीवाला में सरेआम गोलियां मार कर कत्ल किए गए अमरीक सिंह मीका के परिवार द्वारा 3 दिन बीत जाने के बाद भी उनका अंतिम संस्कार नहीं किया गया। 

परिवार द्वारा गत दिवस ही संस्कार करने से मना कर दिया गया था लेकिन शुक्रवार को पारिवारिक सदस्यों का गुस्सा और भी ज्यादा बढ़ गया। मृतक अमरीक सिंह के भाई तरलोक सिंह ने कहा कि 20 अगस्त 2017 को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गढ़दीवाला के प्रधान कैप्टन अवतार सिंह तथा मीका पर हमला करने के बाद भी हमलावर खुलेआम घूमते रहे। यदि पुलिस ने उस समय इन हमलावरों को काबू किया होता तो शायद आज उसका भाई जिंदा होता। 

पहले हमले के बाद कई बार पुलिस प्रशासन को दोषियों को पकडऩे के लिए कहा गया लेकिन दोषी खुलेआम घूमते रहे जबकि दूसरी बार वे अपने मिशन में कामयाब हो गए। वहीं दूसरी तरफ प्रशासन यह समझ रहा है कि अमरीक सिंह मीका का संस्कार परिवार द्वारा विदेश में रहते रिश्तेदारों व सगे-संबंधियों के इंतजार के कारण नहीं किया जा रहा लेकिन हकीकत बिल्कुल इसके विपरीत है। 

तरलोक सिंह ने कहा कि उन्होंने पुलिस प्रशासन को 9 दिसम्बर तक का अल्टीमेटम दिया है कि वह दोषियों को गिरफ्तार करे अन्यथा परिवार संघर्ष करने को मजबूर होगा। उन्होंने कहा कि मीका का अंतिम संस्कार दोषियों की गिरफ्तारी तक नहीं किया जाएगा। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पुलिस द्वारा दोषियों की गिरफ्तारी के लिए भिन्न-भिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस प्रशासन द्वारा गढ़दीवाला शहर में बड़े स्तर पर पुलिस फोर्स तैनात कर विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी की गई है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!