छात्रों के लिए अहम खबर : 10वीं कक्षा के नतीजों की रीचैकिंग या री एवैल्यूशन के लिए शैडूयल जारी

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 08 Jul, 2022 06:00 PM

important news for students

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से दसवीं कक्षा के अप्रैल 2022 (टर्म-2) के निकाले गए नतीजों की री-चैकिंग और री-इवैल्यूएशन के लिए शैड्यूल जारी कर दिया गया है।

मोहाली (नियामियां): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से दसवीं कक्षा के अप्रैल 2022 (टर्म-2) के निकाले गए नतीजों की री-चैकिंग और री-इवैल्यूएशन के लिए शैड्यूल जारी कर दिया गया है। शिक्षा बोर्ड अधिकारी जे.आर. महरोक की तरफ से जानकारी दी गई कि री-अपीयर कैटागरियां अधीन परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी अगर री-चैकिंग/री-इवैलूएशन कराने के इच्छुक हैं तो वे 11 से 20 जुलाई 2022 तक आनलाइन फार्म और फीस भर सकते हैं। 

उन्होंने बताया कि री-चैकिंग की फ़ीस 500 रुपए और री-इवैलूएशन की फीस 1000 निर्धारित की गई है। री-चैकिंग और री-इवैलूएशन संबंधी संपूर्ण जानकारी और हिदायतें पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की वैब्ब-साईट www.pseb.ac.in पर उपलबध करवा दी गई है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!