Edited By Vatika,Updated: 18 Jun, 2021 02:33 PM

कोरोना वायरस के चलते इस बार गुरुद्वारा शहीद बाबा तल्हण साहिब में होने वाला ऐतिहासिक मेला
जालंधरः कोरोना वायरस के चलते इस बार गुरुद्वारा शहीद बाबा तल्हण साहिब में होने वाला ऐतिहासिक मेला रद्द कर दिया गया है। सब रजिस्ट्रार कम गुरुद्वारा साहिब के रिसीवर मनिन्दर सिंह सिद्धू ने बताया कि कोरोना के कारण किसी भी धार्मिक स्थान पर इकट्ठ करने की इजाज़त नहीं दी गई है।
ऐसे में सरकार की तरफ से दीं गई कोरोना गाइडलाइंस का हमें सभी को पालन करते हुए भीड़ इकट्ठी नहीं करनी चाहिए। लाखों लोगों की गुरुद्वारा साहिब के प्रति श्रद्धा है लेकिन हमें सभी को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना चाहिए। इसी को ध्यान में रखते हुए तल्हण साहिब में 19 और 20 जून को होने वाला मेला रद्द कर दिया गया है।