Edited By Vatika,Updated: 21 Feb, 2024 11:53 AM

एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग पिछले तकरीबन एक महीने से विभिन्न स्टेक होल्डर्स के साथ बैठकें करके नई पॉलिसी की रूपरेखा तैयार करने में जुटा हुआ था।
चंडीगढ़: पंजाब सरकार द्वारा 22 फरवरी को होने वाली कैबिनेट बैठक में आगामी बजट सत्र पर चर्चा की जाएगी। संभावना है कि इसमें फैसला लिया जाएगा कि पूर्ण बजट पेश किया जाए या वोट ऑन अकाऊंट पेश किया जाए।
यह भी पढ़ेंः पंजाब में बारिश और ओलावृष्टि बनी किसानों के लिए मुसीबत, पढ़ें पूरी खबर
सरकार को यह फैसला जल्द ही लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने की संभावना के चलते लेना पड़ेगा। हालांकि, सरकार द्वारा 28 फरवरी से बजट सत्र बुलाए जाने की प्रबल संभावना बन रही है और चुनाव आचार सहिता मार्च माह के पहले-दूसरे सप्ताह लगाने की चर्चा है, यहीं कारण है कि सरकार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती, इसी वजह से वित्त विभाग द्वारा न सिर्फ फुल बजट पेश करने की पूरी तैयारी की गई है, बल्कि वोट ऑन अकाऊंट के लिए भी आंकड़े तैयार किए गए हैं ताकि आखिरी वक्त में कोई परेशानी न हो।
सूत्रों का कहना है कि पंजाब सरकार बजट में कई ऐसे प्रावधान कर रही है, जिससे पंजाब की जनता को कई सुविधाएं हासिल होंगी, यहि लोकसभा चुनावों के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जाती है तो पंजाब सरकार को हर हाल में बजट को टालते हुए वोट ऑन अकाऊंट लाना होगा ताकि कोई संवैधानिक परेशानी न खड़ी हो। आगामी कैबिनेट बैठक में अन्य एजैंडों के साथ-साथ राज्य की नई एक्साइज पॉलिसी को भी मंजूरी मिलने की संभावना है, जिसके लिए एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग पिछले तकरीबन एक महीने से विभिन्न स्टेक होल्डर्स के साथ बैठकें करके नई पॉलिसी की रूपरेखा तैयार करने में जुटा हुआ था।