पंजाब के अमृतसर में बदला मौसम का मिजाज, कुछ घंटों के आंधी तूफान ने मचाई तबाही
Edited By Subhash Kapoor,Updated: 24 May, 2025 06:35 PM

पंजाब के अमृतसर में आज दोपहर अचानक मौसम का मिजाज बदल गया।
पंजाब डैस्क : पंजाब के अमृतसर में शाम अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। शाम करीब 5.30 के करीब आए अचानक तेज आंधी तूफान से जहां पूरा शहर घिर गया, वहीं तेज बारिश भी दर्ज की गई है। दोपहर के समय आसमान में अचानक बादल घिर आए और पूरे शहर में काला अंधेरा छा गया और तेज आंधी तूफान से पूरा शहर में धूल ही धूल छा गई। इस दौरान ट्रैफिक जाम की स्थिति भी देखने को मिली और अपने गंतव्यों को जा रहे लोगों को दिन के समय ही अपने-अपने वाहनों की लाइटें जलानी पड़ी।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से शहर में गर्मी का प्रकोप जारी था, जिस पर आज अचानक मौसम के करवट लेने से कुछ विराम लग गया है और लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है। अचानक बदले मौसम से शहर में ठंड के साथ-साथ लोग बारिश का आनंद लेते भी नजर आए।



Related Story

पंजाब के इन जिलों में अगले 24 घंटों के लिए फिर से Alert जारी, होगी भारी बारिश

पंजाब में बाढ़ का संकट, चपेट में आए ये 40 गांव... मची हाहाकार

खतरा अभी टला नहीं! अगले 3 घंटे पंजाब के लिए फिर से भारी, इन जिलों में भारी बारिश का Alert

Punjab : अमृतसर में पुलिस हिरासत में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया धरना

CM मान का अमृतसर दौरा: बाढ़ प्रभावित इलाकों का लिया जायजा, किये ये ऐलान

Hotel के कमरे में लड़के-लड़कियों की इस Video ने मचाया तहलका, पुलिस विभाग में भगदड़

Special Story : कितनी खौफनाक है पंजाब में इस बार की बाढ़, 1988 से कहीं ज्यादा पानी आ चुका है पंजाब...

Red Alert पर पंजाब के ये 15 जिले, मंडरा रहा खतरा

पंजाब के बड़े हिस्से में भारी बारिश की चेतावनी, Orange Alert पर ये जिले

पंजाब के लोगों के लिए 4 दिन भारी, इन जिलों के लिए Alert जारी, रहे सावधान