पंजाब के अमृतसर में बदला मौसम का मिजाज, कुछ घंटों के आंधी तूफान ने मचाई तबाही
Edited By Subhash Kapoor,Updated: 24 May, 2025 06:35 PM

पंजाब के अमृतसर में आज दोपहर अचानक मौसम का मिजाज बदल गया।
पंजाब डैस्क : पंजाब के अमृतसर में शाम अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। शाम करीब 5.30 के करीब आए अचानक तेज आंधी तूफान से जहां पूरा शहर घिर गया, वहीं तेज बारिश भी दर्ज की गई है। दोपहर के समय आसमान में अचानक बादल घिर आए और पूरे शहर में काला अंधेरा छा गया और तेज आंधी तूफान से पूरा शहर में धूल ही धूल छा गई। इस दौरान ट्रैफिक जाम की स्थिति भी देखने को मिली और अपने गंतव्यों को जा रहे लोगों को दिन के समय ही अपने-अपने वाहनों की लाइटें जलानी पड़ी।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से शहर में गर्मी का प्रकोप जारी था, जिस पर आज अचानक मौसम के करवट लेने से कुछ विराम लग गया है और लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है। अचानक बदले मौसम से शहर में ठंड के साथ-साथ लोग बारिश का आनंद लेते भी नजर आए।



Related Story

पंजाब में Online Game के चक्कर में झटके में तबाह हुआ परिवार, मामला हैरान कर देगा

जहरीली शराब ने मचाया कहर, मरने वालों की संख्या बढ़ी... इस गांव के 4 घर तबाह

अमृतसर में बड़ा एनकाउंटर, दोनों ओर से चली ताबड़तोड़ गोलियां

अमृतसर की मशहूर मार्कीट में लगी भयानक आग, हुआ करोड़ों का नुकसान

हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, अमृतसर एयरपोर्ट पर जल्द मिलने जा रही यह बड़ी सुविधा

अमृतसर वासियों के लिए बड़ी खबर, DC ने जारी किए नए आदेश

भारत-पाक तनाव के बीच अमृतसर में Red Alert, लोगों को जारी हुए ये आदेश

Punjab : अमृतसर में आज रात फिर से Blackout, प्रशासन ने लोगों से की यह अपील

Punjab : अमृतसर में लोगों को लाइट बंद रखने के निर्देश, डी.सी. ने की यह अपील

सुबह-सुबह बज रहे खतरे के सायरन! Red Alert पर अमृतसर, लोगों के लिए जारी हुई एडवाइजरी