Edited By Subhash Kapoor,Updated: 24 May, 2025 07:23 PM

अमृतसर के बाद अब जालंधर में तेज आंधी तूफान ने तबाही मचा दी है। शाम करीब 6.30 के करीब आए अचानक तेज आंधी तूफान से शहर में धूल ही धूल नजर आऩे लगी।
पंजाब डैस्क : अमृतसर के बाद अब जालंधर में तेज आंधी तूफान ने तबाही मचा दी है। बताया जा रहा है कि देर शाम आए कुछ घंटे के तूफान से वर्कशाप चौंक के पास प्रकाश आईसक्रीम के पास भी पेड़ गिरने की सूचना है और पेड़ वहां पर लगी रेहड़ियों के ऊपर गिरा है जिस कारण रेहड़ी वाले लोग घायल होने की सूचना है। इसी तरह Zudio के पास भी लोहे की रेलिंग गिरने की सूचना है और वहां पर 4 से 5 गाड़ियों का नुकसान भी हुआ है। शाम करीब 6.30 के करीब आए अचानक तेज आंधी तूफान से शहर में धूल ही धूल हो गई। आसमान में अचानक बादल घिर आए और पूरे शहर में काला अंधेरा छा गया और तेज आंधी तूफान से पूरा शहर में धूल ही धूल छा गई है। इस दौरान ट्रैफिक जाम की स्थिति भी देखने को मिली और अपने गंतव्यों को जा रहे लोगों को दिन के समय ही अपने-अपने वाहनों की लाइटें जलानी पड़ी। कुछ देर तक आंधी तूफान चलने के बाद बारिश भी हुई है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से बेशक लोगों ने राहत की सांस ली है, लेकिन शहर में कई जगहों पर भारी नुक्सान की सूचना है। कई घरों की छत्ते उड़ गई हैं तो कहीं पेड़ गिरने की भी सूचना है। जिस कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है। इससे करीब एक घंटा पहले अमृतसर में भी तेज आंधी तूफान व बारिश हुई है, जिस कारण अमृतसर में भी भारी नुक्सान होने की सूचना है। वहीं अब जालंधर में आए तेज तूफान ने तबाही मचा दी है और लोग डर के मारे घरों में दुबके पड़े हैं।

