Edited By Vatika,Updated: 22 May, 2025 01:07 PM

पंजाब सरकार ने शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है।
चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है। शिक्षा विभाग ने 79 शिक्षकों को पदोन्नत कर लेक्चरर बनाए जाने की घोषणा की है। विभाग की ओर से इसकी अधिकारिक सूची भी जारी कर दी गई है।



हालांकि, जारी आदेशों में यह भी स्पष्ट किया गया है कि इन पदोन्नतियों पर समीक्षा (रिव्यू) का प्रभाव लागू रहेगा और समीक्षा पूरी होने के बाद ही पदोन्नति की तिथि का लाभ दिया जाएगा। इन कर्मचारियों की पोस्टिंग के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।