Edited By Vatika,Updated: 22 May, 2025 12:03 PM

पंजाब सरकार ने नया नोटिफिकेश जारी किया है।
पंजाब डेस्कः पटियाला जिले की राजपुरा तहसील के अधीन आने वाले 8 गांवों को अब मोहाली जिले में शामिल कर दिया गया है इस संबंध में पंजाब सरकार द्वारा आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

जारी हुई नोटिफिकेशन के अनुसार पटियाला के गांव मानकपुर, लेहलां, गुरदितपुरा (नत्तियां), ऊंचा खेड़ा, खेड़ा गज्जू, हदाइतपुरा, उरना और चेंगरा मोहाली में शामिल हो गए है। गौरतलब है कि राजपुरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक नीना मित्तल ने इन गांवों को मोहाली जिले में शामिल करने की मांग की थी, जिसे अब स्वीकार कर लिया गया है। जल्द ही पटियाला जिले से मोहाली जिले में शामिल हो गए है।