Edited By Urmila,Updated: 11 May, 2025 09:12 AM

होशियारपुर रोड पर थ्री स्टार कॉलोनी में सेना की वर्दी में संदिग्धों को देखा गया। यह दावा कॉलोनी में स्थित पुजारी ने किया जिसका कहना है।
जालंधर (वरुण): होशियारपुर रोड पर थ्री स्टार कॉलोनी में सेना की वर्दी में संदिग्धों को देखा गया। यह दावा कॉलोनी में स्थित पुजारी ने किया जिसका कहना है कि देर रात दो सेना की वर्दी में आए लोगों ने मंदिर का दरवाजा खटखटाया था।
उसने जब मोबाइल की टॉर्च जगा कर बिना गेट खोले बाहर देखा तो दो सेना की वर्दी में संदिग्ध खड़े थे। उनके कंधे पर इंडियन आर्मी लिखा था और दोनों के पास राइफलें थी। संदिग्धों ने उससे पानी मांगा। इससे पहले वह कुछ बोलता एक ने खाने के बारे पूछा तो पंडित शिवम को शक हुआ। पंडित शिवम ने कहा कि उसने फोन करके खाने के बारे पूछने की बात कही तो यह सुन कर दोनों यह कह कर आगे बढ़ गए कि लाइट बंद ही रखना और दीवार के साथ खड़े रहना।
शिवम ने कहा कि उसने ध्यान से देखा तो उनके साथ दो लोग और थे जो बाइक पर आगे खड़े थे। चारों फिर बाइक पर सवार होकर खेतों की तरफ चले गए। फिलहाल मामला संदिग्ध भी माना जा रहा है। देर रात होने के कारण किसी अधिकारी का पक्ष सामने नहीं आया था। हालांकि सूचना कंट्रोल रूम पर दी गई जिसके बाद पुलिस टीमों ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी थी। फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल था। आसपास के लोग और मंदिर कमेटी के सदस्य भी देर रात मौके पर पहुंच गए थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here