पंजाब में Corona को लेकर बड़ी खबर, जारी हुई विशेष हिदायतें

Edited By Kalash,Updated: 27 May, 2025 01:54 PM

corona special instructions issued

मामले की पहचान की जा सके और उसका तुरंत इलाज किया जा सके।

बठिंडा (परमिंद्र): कोविड-19 के बारे में बात करते हुए कार्यवाहक सिविल सर्जन डॉ. रमनदीप सिंगला ने लोगों से अपील की कि कोविड का वैरिएंट हल्का है, जिसको लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने सोशल मीडिया पर सेहत मंत्री डॉ. बलवीर सिंह द्वारा जारी वीडियो संदेश का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने राज्य के नागरिकों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि पंजाब में कोविड-19 के जे.एन.-1 वैरिएंट को लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि यह वैरिएंट आमतौर पर हल्का होता है और अब तक पंजाब में इससे संबंधित कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

उन्होंने कहा कि राज्य की स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था पूरी तरह तैयार है। सरकारी अस्पतालों में जांच सुविधाएं उपलब्ध हैं और आवश्यक दवाओं, ऑक्सीजन और वैज्ञानिक विशेषज्ञता के साथ टीमें तैनात की गई हैं। सभी जिलों में निगरानी की जा रही है और लगातार परीक्षण किया जा रहा है, ताकि किसी भी संभावित मामले की पहचान की जा सके और उसका तुरंत इलाज किया जा सके।

उन्होंने कहा कि हालांकि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने लोगों को हिदायत दी कि यदि किसी को सर्दी, खांसी, बुखार या सांस लेने में दिक्कत हो तो तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल में जांच करवाएं। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने, अफवाहों से बचने और केवल आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर ही भरोसा करने की अपील की।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 

IPL
Gujarat Titans

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!