छिन गया Miss Grand International Rachel Gupta का ताज! विवादों में ब्यूटी पेजेंट का टाइटल

Edited By Kalash,Updated: 28 May, 2025 06:47 PM

miss grand international rachel gupta s step down from title

2024 में जालंधर की रेचल गुप्ता ने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था।

जालंधर : 26 अक्टूबर 2024 में जालंधर की रेचल गुप्ता (Rachel Gupta) ने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल (Miss Grand International) का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था। लेकिन साल भर से भी कम समय में ही इस प्रतिष्ठित ताज से उनका नाम हटाने का फैसला ले लिया गया है। मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 (Miss Grand International 2024) रेचल गुप्ता से उनका क्राउन वापस ले लिया गया है। 

रेचल गुप्ता ने खुद एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि उन्होंने भारी मन से यह फैसला लिया है और जल्द ही एक वीडियो के माध्यम से पूरे मामले की पूरी जानकारी और अपने मुश्किल सफर की कहानी सांझा करेंगी। उन्होंने ब्यूटी पेजेंट्स की ‘टॉक्सिस माहौल’ को इस कदम का एक बड़ा कारण बताया है।

PunjabKesari

मिस ग्रैंड इंटरनेशनल आर्गेनाइजेशन ने दिया ये बयान

वहीं, मिस ग्रैंड इंटरनेशनल आर्गेनाइजेशन ((Miss Grand International)) ने रेचल गुप्ता के खिलाफ एक अलग बयान जारी किया है। संगठन का कहना है कि उन्होंने खुद रेचल को पद से हटाया है। आधिकारिक घोषणा में कहा गया है कि रेचल गुप्ता को टर्मिनेट करने का फैसला उनके सौंपे गए कर्तव्यों को पूरा न कर पाने, संगठन की अनुमति के बिना बाहरी प्रोजेक्ट्स में शामिल होने और निर्धारित GUATEMALA यात्रा में भाग न लेने के कारण लिया गया है। मिस ग्रैंड इंटरनेशनल की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यह कार्रवाई तत्काल प्रभाव से लागू है और रेचल अब इस टाईटल का प्रयोग नहीं कर पाएंगी। वहीं पूरे मामले की क्या सच्चाई है ये आने वाला समय ही बताएगा। 

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

IPL
Gujarat Titans

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!