Edited By Kalash,Updated: 17 May, 2025 06:18 PM

इस स्पैशल टूर पैकेज में यात्रियों को सुबह का नाश्ता, दोपहर का खाना और टूरिस्ट प्वाइंट तक ले जाने और वहां से लाने के लिए पिक एंड ड्राप सेवा निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।
चंडीगढ़ (लल्लन यादव): छुट्टियों में भीड़-भाड़ और गर्मी से दूर सुकून और शांति की तलाश में हैं, तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आई.आर.सी.टी.सी.) लेकर आया है चंडीगढ़ से नेपाल के लिए हवाई जहाज टूरिस्ट पैकेज। इस पैकेज की शुरूआत 26 से 31 मई तक होगी। रीजनल मैनेजर हरजोत सिंह संधू ने बताया कि यह टूर पैकेज में 5 रात व 6 दिन का टूर शामिल हैं, इसमें सफर करने वाले पयर्टकों को आने-जाने से लेकर सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। मैनेजर ने बताया कि इसकी बुकिंग ऑनलाइन व आई.आर.सी.टी.सी. के ऑफिस से करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस स्पैशल टूर पैकेज में यात्रियों को सुबह का नाश्ता, दोपहर का खाना और टूरिस्ट प्वाइंट तक ले जाने और वहां से लाने के लिए पिक एंड ड्राप सेवा निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।
यह होगा पैकेज में
आई.आर.सी.टी.सी. के टूर पैकेज में पयर्टक फ्लाइट से दिल्ली के बाद काठमांड़ जाएंगे। मैनेजर ने बताया कि एक व्यक्ति के लिए 40985, जबकि दो को 39756 रुपए और तीन के लिए 39010 रुपए टैरिफ रहेगा। बच्चे के लिए भी राशि तय की है। काठमांडू के मंदिर और पोखरा के पर्यटन स्थल शामिल हैं। काठमांडू के बाद नेपाल का दूसरा सबसे बड़ा शहर फेवा झील के किनारे स्थित है। पोखरा में प्राकृतिक सुंदरता, झीलों और अन्नपूर्णा पर्वतमाला के शानदार दृश्य देखने को मिलेंगे।
आवश्यक दस्तावेज
6 माह की वैधता वाला पासपोर्ट या मतदाता पहचान पत्र अनिवार्य है।
बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र या स्कूल पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा।
शिशु के लिए जन्म प्रमाण पत्र ।
पर्यटकों को दो खुराक का टीका क रण प्रमाणपत्र साथ रखना होगा।
5-18 वर्ष की आयु वालों, जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है, को प्रस्थान से 72 घंटे पहले आई.सी.एम.आर. प्रमाणित प्रयोगशाला से नकारात्मक आर.टी-पी.सी.आर प्रमाणपत्र साथ लाना होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here