Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 May, 2025 12:36 AM

यदि आप भी सोने के आभूषण या सोना खरीदने के शौकीन हैं तो एक बहुत ही अहम खबर सामने आई है।
पंजाब डैस्क : यदि आप भी सोने के आभूषण या सोना खरीदने के शौकीन हैं तो एक बहुत ही अहम खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई है। पंजाब में 24 कैरेट सोने का भाव आज ₹94,080 प्रति 10 ग्राम है, जो कल से ₹2,130 कम है। 22 कैरेट सोने का भाव ₹87,100 प्रति 10 ग्राम है, जो कल से ₹1,950 कम है।
इससे पहले बुधवार को भी सोने की कीमत में गिरावट आई थी। गुरुवार को, दिल्ली में भी 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत में 1800 रुपये की बड़ी गिरावट आई और यह 95,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गई। इसके साथ ही, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 1800 रुपये गिरकर 94,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।