Driving License को लेकर अच्छी खबर, पंजाब सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Edited By Vatika,Updated: 29 May, 2025 03:55 PM

good news about driving license

पंजाब सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए

पंजाब डेस्क: पंजाब सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए जिले के नागरिक अब ट्रांसपोर्ट विभाग से जुड़ी 29 तरह की सेवाएं सीधे अपने नजदीकी सेवा केंद्रों से प्राप्त कर सकेंगे। इस संबंध में रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर (आर.टी.ओ.) बलजीत कौर ने बताया कि यह कदम प्रशासनिक प्रक्रियाओं को बेहतर बनाने और आम लोगों को घर के करीब सरल तरीके से सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उठाया गया है।

उन्होंने बताया कि हाल ही में जिले के सभी सेवा केंद्रों के कर्मचारियों और सेवा सहायकों को ट्रांसपोर्ट विभाग से जुड़ी 29 सेवाओं के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि वे नागरिकों को बिना किसी रुकावट के ये सेवाएं दे सकें। अब कोई भी नागरिक अपने ड्राइविंग लाइसैंस या वाहन की रजिस्ट्रेशन से जुड़ी सेवाओं के लिए जरूरी दस्तावेज लेकर अपने नजदीकी सेवा केंद्र में आसानी से आवेदन कर सकता है। इससे व्यक्ति को आर.टी.ओ. कार्यालय जाकर लंबा इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और समय की बचत भी होगी। इन 29 सेवाओं में ड्राइविंग लाइसेंस जारी करवाना, नवीनीकरण, डुप्लीकेट लाइसैंस, लाइसैंस में श्रेणी जोड़ना, वाहन की रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन सर्टीफिकेट में पता बदलाव, डुप्लीकेट, फाइनैंस हटाना या जोड़ना, नाम बदलना और अन्य कई आवश्यक सेवाएं शामिल हैं।

आर.टी.ओ. बलजीत कौर ने बताया कि इस पहल से नागरिकों को तकनीक के माध्यम से तेज, पारदर्शी और लाभकारी सेवाएं मिलेंगी। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने नजदीकी सेवा केंद्र या पंजाब सरकार की आधिकारिक वैबसाइट से जानकारी लेकर इन सेवाओं का लाभ उठाएं। इस मौके पर सहायक ट्रांसपोर्ट ऑफिसर शलिंदर गोयल, सहायक जिला आई.टी. मैनेजर तलविंदर सिंह, सेवा केंद्र जिला मैनेजर जतिंदर सिंह, सहायक जिला मैनेजर सेवा केंद्र सुखवीरपाल सिंह, सेवा केंद्र मास्टर ट्रेनर सतनाम सिंह, बरजिंदर सिंह सोथा और नीरज कुमार (क्लर्क, आर.टी.ओ. कार्यालय) मौजूद थे।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!