Edited By Kalash,Updated: 11 Nov, 2024 12:39 PM
करोड़ों के बजट से बनी हेरिटेज स्ट्रीट पिछले 1 माह से अंधेरे में है, जिससे वहां के दुकानदारों के अलावा राहगीर बेहाल हैं।
अमृतसर : करोड़ों के बजट से बनी हेरिटेज स्ट्रीट पिछले 1 माह से अंधेरे में है, जिससे वहां के दुकानदारों के अलावा राहगीर बेहाल हैं। वहीं हॉल गेट से टाऊन हॉल तक भी लाइटें बंद रहने से लोग परेशान हैं। जब पंजाब केसरी की टीम ने हेरिटेज स्ट्रीट का दौरा किया तो दुकानदारों ने भरे मन से बताया कि एक महीने से यहां की स्ट्रीट लाइटें बंद होने के कारण दुकानदारी में भी काफी गिरावट आ रही है। उन्होंने बताया कि शिअद सरकार के दौरान बनी हेरिटेज स्ट्रीट से इलाके के हजारों दुकानदारों को बड़ी उम्मीदें जुड़ी हुई थीं।
इस संबंध में सिख स्टूडेंट फैडरेशन मेहता के प्रैस सचिव कुलविंदर सिंह ढोट ने बताया कि एक माह से लाइटें बंद होने से जहां कामकाज ठप्प है, वहीं हेरिटेज स्ट्रीट पर घूमने आने वाले श्रद्धालुओं की जेबें भी कट रही हैं। गुरुद्वारा शहीदां साहिब में सेवक जत्था कड़ाह प्रशाद के जगजीत सिंह खालसा ने कहा कि हेरिटेज स्ट्रीट में बंद लाइटों से शाम को अंधेरा हो जाता है, जिसका बड़ा नुकसान यहां आने वाले पर्यटकों को उठाना पड़ता है, जिनसे लूटपाट होती है, जिसका गुरु नगरी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले श्रद्धालु गुरुद्वारा साहिब के दर्शन करने के अलावा व्यापारिक उद्देश्य से यहां आते हैं, लेकिन लंबे समय से लाइटें बंद रहने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में विभिन्न दुकानदारों द्वारा संबंधित विभाग को शिकायत भेजी गई है, लेकिन अभी तक इसका समाधान नहीं हुआ है।
उधर, सिख स्टूडेंट फैडरेशन मेहता के युवराज सिंह चौहान ने बताया कि पूरे हॉल बाजार से लेकर टाऊन हॉल और हेरिटेज स्ट्रीट तक बंद स्ट्रीट लाइटों के कारण सरकार की पोल खुल रही है। अधिकारियों से बार-बार पूछने पर भी आज तक कोई समाधान नहीं निकला है, जबकि कुछ दिनों से प्रदूषण के कारण स्मॉग के कारण जल्दी अंधेरा हो जाता है, ऊपर से बंद लाइटों से हेरिटेज स्ट्रीट अंधेरे में डूब जाती है।
चौहान ने कहा कि शिकायतकर्त्ता को विभाग से जवाब मिलता है कि सामान नहीं आ रहा है और जब तक समान नहीं आएगा, हम काम कहां से करेंगे। वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता जतिंदर शर्मा ने कहा कि यह पहली सरकार है, जिसे विभाग चला रहे हैं। अगर शहर के हालात यही रहे तो यहां लूटपाट का बोल बाला होगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकार की कठिनाई हो तो संबंधित विभाग के अधिकारियों को बिना पूछे उसका समाधान करना चाहिए, जबकि बार-बार शिकायतें करने पर भी समाधान नहीं होता है। हमेशा रोशनी से जगमगाती रहने वाली हेरिटेज स्ट्रीट कई महीनों से अंधेरे में डूबी रहती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here