बिजली का बिल देखकर भड़के हरभजन सिंह, पूछा- पूरे मोहल्ले का लगा दिया क्या?

Edited By Vatika,Updated: 27 Jul, 2020 11:50 AM

harbhajan singh received an electricity bill of rs 33900

टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर गेंदबाज और भज्जू पा के नाम से मशहूर खिलाड़ी हरभजन सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। हाल ही में भज्जी के घर का बिल

जालंधर: टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर गेंदबाज और भज्जू पा के नाम से मशहूर खिलाड़ी हरभजन सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। हाल ही में भज्जी के घर का बिल 33900.00 रुपए आया है, जिसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली है। भज्जी ने अपनी ट्विटर अकाउंट पर एक बिजली कंपनी अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। 

 

दरअसल, भज्जी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा- इतना बिल पूरे मोहल्ले का लगा दिया क्या?? इसके बाद उन्होंने अपने बिल का मैसेज लगाया फिर लिखा- नॉर्मल बिल से 7 टाइम ज्यादा??? वाह... बता दें कि हरभजन सिंह घर बिजली का बिल 33900.00 रुपए आया है, जिसे देखकर वह काफी हैरान हैं और उन्होंने बिजली कंपनी अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड को टेग कर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि यदि उनके क्रिकेट करियर पर नजर डाले तो भज्जी ने मैदान पर पहला कदम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 मार्च 1998 को टेस्ट मैच खेलकर रखा था। 103 टेस्ट खेल चुके हरभजन ने 417 विकेट चटकाए हैं। वहीं वनडे में 236 मैच खेलकर 269 और 28 टी20 मैचों में 25 विकेट चटकाए हैं। अपनी फिरकी में विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करने वाले हरभजन अभी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच यूनाइटेट अरब के खिलाफ 3 मार्च 2016 को खेला था जोकि एशिया कप का टी20 मैच था।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!