Edited By Vatika,Updated: 18 Jul, 2024 09:38 AM

पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को सेक्टर-16 के जनरल अस्पताल ले गई,
चंडीगढ़: चंडीगढ़ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में डिप्टी डायरेक्टर मंगल सिंह के 17 वर्षीय बेटे मयंक की बिजली ट्रांसफार्मर से करंट लगने से मौत हो गई।
घटना के वक्त युवक सेक्टर-8 स्थित बर्न जिम से एक्सरसाइज करने के बाद सड़क पर खड़ी कार के पास जा रहा था। शॉर्टकट रास्ता पार करने के लिए वह लोहे की ग्रिल पर चढ़ गया और अपना संतुलन खो बैठा, जिससे उसका चेहरा ट्रांसफार्मर से टकरा गया। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को सेक्टर-16 के जनरल अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।