गुरुद्वारा नानकसर में बेअदबी मामला, 11 सदस्यीय कमेटी और जत्थबंदियों ने उठाया यह कदम

Edited By Urmila,Updated: 14 Jan, 2022 12:38 PM

gurudwara nanaksar 11 member committee and alliances took this step

गत 5जनवरी को थाना भिंडी सैदां अधीन आते गांव जसतरवाल के गुरुद्वारा नानकसर में घटी बेअदबी की घटना को लेकर आज पुलिस जिला अमृतसर देहाती के एस.एस.पी आई.पी.एस. राकेश कौशल ने प्रेस कान्फ्रेंस की।

अजनाला (गुरजंट): गत 5जनवरी को थाना भिंडी सैदां अधीन आते गांव जसतरवाल के गुरुद्वारा नानकसर में घटी बेअदबी की घटना को लेकर आज पुलिस जिला अमृतसर देहाती के एस.एस.पी आई.पी.एस. राकेश कौशल ने प्रेस कान्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बिना समय गवाए दोषी की जान को भीड़ से बचाया। प्राथमिक पूछताछ दौरान बेअदबी करने वाले ने अपना नाम जेडारोल पुत्र रफीकगुल्ल निवासी चारकाटोला, जिला मालदा वेस्ट बंगाल बताया। मुलजिम खिलाफ पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज करने उपरांत आगे की कार्यवाही करनी शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें : क्या पंजाब में लगेगा Weekend Lockdown?

उन्होंने बताया कि इस बेअदबी की गहराई के साथ जांच करने के लिए उक्त दोषी की फोटो तैयार करके अलग-अलग गांवों में शिनाख्त के लिए भेजी गई थीं, जिससे इस मामले गहराई तक पहुंचा जा सके। वर्णनयोग्य है कि इस जांच दौरान सत्य लोगों के सामने लाने के लिए गुरुद्वारा साहिब की तरफ से तैयार की 11 सदस्यता कमटी को जांच टीमों के साथ रखा गया है। मलुजिम का माननीय अदालत से पुलिस रिमांड लेने के बाद अलग-अलग अस्पतालों में मेडिकल टैस्ट करवाए गए।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस पंजाब में काटेगी 17 विधायकों का पत्ता, बैठक में 30 नाम फाइनल

उन्होंने बताया कि उच्च अफसरों और कमेटी सदस्यों की उपस्थिति में की गई पूछताछ दौरान सामने आया कि उक्त व्यक्ति ने परमजीत सिंह उर्फ पम्मा निवासी कक्कड के पास करीब 1 साल 3 महीने, मनप्रीत सिंह निवासी बच्चीविंड, रशपाल सिंह निवासी जसतरवाल, राणा निवासी उमरपुरा और गुरतेज सिंह तेजा निवासी जसतरवाल के पास लेबर का काम किया। इन सभी व्यक्तियों ने बताया कि जिन समय उक्त व्यक्ति उनके पास रहा, वह पागलों वाली हरकतें करता रहा। जांच दौरान भी उसकी पागलों वाली हरकतें सामने आईं, जिसके बाद माननीय अदालत के आदेशों अनुसार इसको मेंटल अस्पताल भर्ती करवाया।  इस जांच दौरान इलाके की संगत और गुरद्वारा साहिब की तरफ से तैयार की 11 सदस्यता कमेटी और जत्थेबंदियां सहमत हैं कि यह बेअदबी उक्त व्यक्ति ने पागलपन की हालत में की है, न कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए की है। इस मौके कई पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Her

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!