Edited By Kalash,Updated: 12 Apr, 2025 12:30 PM

पुलिस चौकियों पर जांच की तथा संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की भी जांच की।
गुरदासपुर (विनोद): लोगों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप और डी.जी.पी. पंजाब गौरव यादव के दिशा-निर्देशों के अनुसार, गुरदासपुर पुलिस द्वारा गत रात ऑपरेशन सतर्क चलाया गया। इंस्पेक्टर जनरल बॉर्डर रेंज परमराल सिंह उमरानंगल तथा जिला पुलिस अधीक्षक गुरदासपुर आदित्य के नेतृत्व में चलाए गए इस नाईल सर्तकता अभियान के तहत जिला पुलिस गुरदासपुर के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विभिन्न संवेदनशील स्थानों व पुलिस चौकियों पर जांच की तथा संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की भी जांच की।
इस बीच वरिष्ठ अधिकारियों ने रात्रि ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए विभिन्न चौंकियों का दौरा किया तथा इन चौंकियों का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर इंस्पेक्टर जनरल बॉर्डर रेंज परमराल सिंह उमरानंगल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पंजाब पुलिस पेशेवर तरीके से देश विरोधी व समाज विरोधी तत्वों को पकडऩे के लिए दृढ़ संकल्प के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि गुरदासपुर पुलिस जिले में जहां सभी संवेदनशील स्थानों पर नाके स्थापित किए गए हैं, वहीं भारत पाकिस्तान सीमा से जिले की तरह आने वाले सभी रास्तों पर सैंकंड डिफैंस लाईन को मजबूत करने के लिए भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्र्रीय सीमा पर 10 विशेष नाके भी स्थापित किए गए हैं।
उमरानंगल ने कहा कि राज्य से नशे के उन्मूलन के लिए शुरू की गई नशे के खिलाफ जंग को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा और इस बुराई को जड़ से खत्म किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस लोगों की जान-माल की सुरक्षा तथा सुरक्षित माहौल उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होने कहा कि आज किसी विशेष सूचना पर नही बल्कि पूरे पंजाब में यह आप्रेशन चल रहा है।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए जिले के जिला पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य ने बताया कि अंतर्राष्ट्र्रीय सीमा पर सुरक्षा की दूसरी पंक्ति को मजबूत करने के साथ-साथ पुलिस ने इस ऑपरेशन सतर्क के दौरान अंतर जिला नाकों की भी जांच की है तथा यहां सुरक्षा को और मजबूत किया गया है। इसके अलावा, जिले के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों पर भी निरीक्षण किया गया। पुलिस ने संदिग्धों के ठिकानों की भी जांच की तथा आते-जाते संदिग्ध वाहनों की भी जांच की।
इस बीच, जिले के सभी पुलिस स्टेशनों की पुलिस द्वारा विभिन्न गजटिड की निगरानी में ऑपरेशन सतर्क चलाया गया। इस अवसर पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक जुगराज सिंह एवं अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे। बीते दिनों भारत पाकिस्तान सीमा पर चौंता के पास हुए ब्लास्ट संबंधी उन्होने कहा कि जिस कंडियाली तार पर ईलाके में यह ब्लास्ट हुआ है वह सारा ऐरिया सीमा सुरक्षा बल के अधीन आता है। पुलिस वहां हस्तक्षेप नही करती। इस संबंधी जांच सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी कर रहे हैं। यदि सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी हमारी मदद की मांग करेंगे तो पुलिस जरूर सहयोग करेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here