रावी के उफान से गुरदासपुर के 300 से ज्यादा गांव प्रभावित, राहत कार्य जारी

Edited By Kamini,Updated: 30 Aug, 2025 01:38 PM

villages of gurdaspur affected by floods

पंजाब सरकार के निर्देशों के अनुसार, जिला प्रशासन पहले दिन से ही बाढ़ प्रभावित इलाकों में दिन-रात राहत और बचाव कार्य कर रहा है।

गुरदासपुर (हरजिंदर गोराया, विनोद): बीते कुछ दिनों में रावी दरिया के पानी के कारण गुरदासपुर जिले के 323 गांव प्रभावित हुए हैं और इन गांवों के 26,000 से ज्यादा लोगों को बाढ़ का खतरा झेलना पड़ा है। पंजाब सरकार के निर्देशों के अनुसार, जिला प्रशासन पहले दिन से ही बाढ़ प्रभावित इलाकों में दिन-रात राहत और बचाव कार्य कर रहा है।

PunjabKesari

इस संबंध में जानकारी देते हुए गुरदासपुर के डिप्टी कमीश्नर दलविंदरजीत सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन की टीमों द्वारा कल शाम तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से 5400 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए जिले में 23 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 13 सक्रिय हैं। इन शिविरों में भोजन के अलावा प्राथमिक उपचार, सोने के लिए चटाई, सूखा राशन, बिस्कुट और छोटे बच्चों के लिए दूध भी उपलब्ध कराया जा रहा है। बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों की मदद के लिए एम्बुलेंस भी तैनात की गई हैं। जिला प्रशासन ने कल तक विभिन्न बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों के लिए 52 चिकित्सा शिविर स्थापित किए हैं। जिला प्रशासन के साथ-साथ सेना, बीएसएफ और एनडीआरएफ की टीमें बाढ़ प्रभावित लोगों को दिन-रात सहायता प्रदान कर रही हैं।

PunjabKesari

डिप्टी कमीश्नर ने बताया कि जिला गुरदासपुर में एनडीआरएफ की 6 टीमें, भारतीय सेना की 3 टीमें और बीएसएफ की 1 टीम राहत कार्य में जिला प्रशासन का सहयोग कर रही है। ये टीमें नावों और अन्य साधनों के माध्यम से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों तक पहुंच रही हैं और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही हैं। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने तक राहत सामग्री का वितरण जारी रहेगा। इसके अलावा, विभिन्न समाजसेवी संस्थाएं भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मदद कर रही हैं। डीसी ने बताया कि बाढ़ से पशुधन को काफी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, जिले में बाढ़ के कारण 243 पशुओं की मौत हो चुकी है। पशुपालन विभाग ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर पशुओं को बचाने के लिए विशेष टीमें गठित की हैं। जिला प्रशासन पशुओं को चारा उपलब्ध करा रहा है और पशु चिकित्सक भी पशुओं का ईलाज कर रहे हैं।

PunjabKesari

डिप्टी कमीश्नर दलविंदरजीत सिंह ने बताया कि रावी दरिया का जलस्तर कम हो गया है और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी पानी लगातार कम हो रहा है। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों से अपील की कि वे बिल्कुल भी न घबराएं, जिला प्रशासन इस संकट की घड़ी में उनके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 01874-266376 पर संपर्क किया जा सकता है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!