Edited By Subhash Kapoor,Updated: 08 Oct, 2023 04:31 PM

भारत व कनाडा के बीच बढ़ रहे विवाद के चलते फेमस पंजाबी सिंगर गुरदास मान का कनाडा का टूर स्थगित होने का समाचार मिला है।
चंडीगढ़ भारत व कनाडा के बीच बढ़ रहे विवाद के चलते फेमस पंजाबी सिंगर गुरदास मान का कनाडा का टूर स्थगित होने का समाचार मिला है। आप को बता दें कि गुरदास मान द्वारा इस महीने कनाडा में 'अखियां उडीक दियां' शो किया जाना था। शो का आयोजन करने वाले गुरजीत बल प्रोडक्शन हाउस ने प्रशंसकों को इस संबंधी जानकारी देते हुए साथ ही माफी भी मांगी है। उन्होंने बताया कि यह फैसला दोनों देशों के बीच चल रहे विवाद के कारण सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है।
आप को बता दें कि कनाडा द्वारा खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया गया था। जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया। दोनों देशों ने एक-दूसरे के डिप्लोमेट को देश छोड़कर जाने के लिए कह दिया था। इसके बाद भारत ने कनाडा निवासियों को भारत में विजा देने पर रोक लग दी थी। कुछ दिन पहले ही भारत ने कनाडा के 41 डिप्लोमेट्स को भारत से जाने लिए कह दिया है जिसकी आखिरी तारीख 10 अक्टूबर है। जिसके बाद यदि कोई डिप्लोमेट भारत में रह जाता है तो उसकी सभी छूटें खत्म कर दी जाएंगी। भारत का मामना है कि कनाडा ने भारत में जरूरत से ज्याद स्टाफ रखा हुआ है।