श्री माता वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत

Edited By Vatika,Updated: 24 Feb, 2021 12:36 PM

great relief to travelers visiting shri mata vaishno devi

रेलवे विभाग ने श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए मार्च महीने से अहमदाबाद से चलकर वाया जालंधर सिटी होते हुए श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा

जालंधर (गुलशन): रेलवे विभाग ने श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए मार्च महीने से अहमदाबाद से चलकर वाया जालंधर सिटी होते हुए श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए सप्ताहिक रेलगाड़ी (09415/09416) चलाने को मंजूरी दी है।

ट्रेन संख्या 09415 अहमदाबाद-श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्‍पेशल रेलगाड़ी अहमदाबाद से प्रत्‍येक रविवार को रात्रि 08.20 बजे प्रस्‍थान करके तीसरे दिन सुबह 06.35 बजे श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा पहुंचेगी। वापसी दिशा में 09416 श्री माता वैष्‍णो देवी कटड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्‍पेशल रेलगाड़ी श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से प्रत्‍येक मंगलवार को सुबह 10.40 बजे प्रस्‍थान करके दूसरे दिन रात्रि 10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी । मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी साबरमती, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, रानी, मारवाड, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, खैरथल, रेवाडी, भिवानी, हिसार, सिरसा, बठिंडा, फिरोजपुर, जालंधर सिटी, ब्यास, अमृतसर, बटाला, जम्मूतवी और ऊधमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

इसके अलावा अमृतसर -इंदौर स्पेशल ट्रेन (09325/ 09326) इंदौर से 23 फरवरी से प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को अमृतसर के लिए चलेगी। अमृतसर से उक्त ट्रेन 25 फरवरी को प्रत्येक वीरवार और रविवार को जालंधर सिटी होते हुए इंदौर जाएगी। इस ट्रेन को ब्यास, जालंधर सिटी, लुधियाना, सरहिंद, अंबाला कैंट ,सहारनपुर, गाजियाबाद, मथुरा, ग्वालियर व शाहजहांपुर स्टेशन पर दोनों दिशाओं में स्टॉपेज दिया गया है। उक्त दोनों ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित होंगी। आरक्षित टिकट के बिना यात्री इन ट्रेनों में सफर नहीं कर पाएंगे।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!