राज्यपाल का बड़ा बयान, स्कूलों से लेकर जनरल स्टोर तक बिक रहा नशा

Edited By Urmila,Updated: 01 Feb, 2023 05:51 PM

governor s big statement drugs being sold from schools to general stores

पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित आज सरहदी इलाकों के दौरे पर हैं।

पठानकोट (शारदा) : पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित आज सरहदी इलाकों के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने सीमावर्ती गांवों के सरपंचों के साथ बैठक की। पंजाब में बढ़ रहे नशे को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं। स्मगलिंग और माइनिंग को लेकर भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य एक तो पंजाब की स्थिति को देखना और दूसरा सारी एजेंसियों में कोर्डिनेशन करना है उनका तालमेल बढ़ाना है। जानकारी के अनुसार दौरे दौरान राज्यपाल पुरोहित पठानकोट भी गए। 

उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पंजाब में नशा आज स्कूलों से लेकर जनरल स्टोर तक बिक रहा है। जेल से हजारों मोबाइल जब्त किए जा चुके हैं। जेल से लोग माफिया को कंट्रोल कर रहे हैं। नाजायज माइनिंग वाले जायज को तंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के लिए चिंता करना सबकी जिम्मेदारी है। साथ ही कहा कि इस समय जनता को जागरूक करने की जरूरत है। इन मामलों को हल्के में नहीं लेना चाहिए। 

राज्यपाल ने कहा कि देश की सुरक्षा के प्रति जागरूक होने के लिए सीमा से सटे गांवों का जागरूक होना बहुत जरूरी है और इसके लिए समय की जरूरत है कि गांवों में सुरक्षा समितियां गठित की जाएं और इनकी संख्या बढ़ाने की जिम्मेदारी पंच-सरपंचों की हो। जागरूकता प्रभाव को रोकने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए। बता दें कि राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने आज पठानकोट में पंडित दीन दयाल उपाध्याय ऑडीटोरियम में जिला पठानकोट के सीमावर्ती गांवों के सरपंचों और पंचों के साथ विशेष मीटिंग की।

अपने संबोधन के दौरान पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि वह भारत-पाक सीमा से सटे गांवों से लगातार संपर्क में हैं। पठानकोट सीमा से सटे 12 गांवों के अलावा 44 गांवों में सुरक्षा कमेटियों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि सीमा से सटे गांवों की सीमाओं के भीतर काफी तनाव है और तार के पार ऑपरेशन देश के लिए खतरा बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीमा पर पाकिस्तान से नशे की आपूर्ति मजबूत हो रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस और जिला प्रशासन अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी के साथ निभा रहे हैं लेकिन अभी और जागरुकता से काम करने की जरूरत है। यदि गांवों में बनी सुरक्षा समितियां नशे का कारोबार करने वालों की जानकारी पुलिस तक पहुंचाएं तो और नशे पर रोक लग सकती है। उन्होंने कहा कि सीमा से सटे 6 जिलों में लहर लाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगर लोग जागरूक होंगे तो पंजाब के युवाओं को नशे की लत से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि समय की मांग है कि हम देश की सुरक्षा के लिए सतर्क रहें और किसी भी संभावित गतिविधि के बारे में सरपंच के माध्यम से पुलिस और प्रशासन को सूचित करें। 

समारोह के दौरान विजय कुमार जंजुआ, मुख्य सचिव पंजाब ने सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों और पंजाब के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला। समारोह के अंत में ए.डी.सी. अंकुरजीत सिंह ने कहा कि माननीय राज्यपाल पंजाब सीमा के पास के गांवों के सरपंचों के साथ बात कर रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनके द्वारा दिए गए आदेशों का पालन करते हुए भविष्य के कार्यों को अंजाम दिया जाएगा। इस अवसर पर गौरव यादव डायरेक्टर जर्नल ऑफ पुलिस पंजाब, राखी गुप्ता भंडारी प्रिंसिपल सचिव राज्यपाल पंजाब, नीलकंठ अवध प्रिंसिपल सचिव डिर्पाटमैंट ऑफ पब्लिक वर्क, मोहनीश चावला आई.जी. बार्डर रेंज अमृतसर, हरकमलप्रीत सिंह खख एस.एस.पी. पठानकोट सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी भी उपस्थित थे। 
    

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Related Story

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!