गुरु नानक देव का 550वां प्रकाश पर्व मनाने के लिए सरकार संजीदा नहीं: लोंगोवाल

Edited By Vaneet,Updated: 14 Aug, 2019 06:11 PM

government is not serious celebrate 550th festival guru nanak dev

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के अध्यक्ष गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने बुधवार को कहा कि श्री गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व को ....

अमृतसर: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के अध्यक्ष गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने बुधवार को कहा कि श्री गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व को संयुक्त रूप से आयोजित करने के लिए पंजाब सरकार को सहयोग करना चाहिए। लोंगोवाल ने कहा कि प्रकाश पर्व को सरकार के साथ संयुक्त तौर पर मनाने के लिए श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की ओर से सांझा समन्वय समिति बनाने के लिए आदेश जारी किया गया था, जबकि राज्य सरकार इस मामले में संजीदगी नहीं दिखा रही। उन्होंने कहा कि समन्वय समिति की बैठक में सरकार की तरफ से कोई प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हुआ।    

Image result for guru nanak 550th
    
एसजीपीसी के अध्यक्ष ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब के आदेश अनुसार शिरोमणि समिति ने समन्वय समिति के लिए अपनी ओर से जत्थेदार तोता सिंह और बीबी जगीर कौर को नामांकित किए गए हैं। इसके अलावा संयुक्त प्रतिनिधि के तौर पर निहंग प्रमुख बाबा निहाल सिंह हरीयां बेलां वाले को लिया गया है, जबकि राज्य सरकार ने अपने प्रतिनिधियों के नाम नहीं भेजे है। उन्होंने कहा कि 18 जुलाई को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह को इस सम्बन्धित पत्र लिखा गया था। इस बाद में 14 अगस्त को बैठक करने के समय फिर अपील की थी। उन्होंने कहा कि संयुक्त समिति की अगली बैठक छह सितम्बर को शिरोमणि समिति कार्यालय में आयोजित की जाएगी जिसके लिए राज्य सरकार को अपने प्रतिनिधि का नाम भेज देने चाहिए।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!