Edited By Vatika,Updated: 02 Jan, 2025 02:13 PM
भूजल स्तर को गहरा होने और जल प्रदूषण को रोकने के लिए जल आपूर्ति एवं
खमाणों: भूजल स्तर को गहरा होने और जल प्रदूषण को रोकने के लिए जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। पंजाब और केंद्र से विश्व बैंक की वित्तीय सहायता से, जल जीवन मिशन के तहत, फतेहगढ़ साहिब जिले के 92 गांवों को पीने योग्य नहरी पानी उपलब्ध कराने के लिए "मेगा नहर परियोजना" गांव नानोवाल में लगाया गया है, जो कि जल्द ही लोगों को सौंपा जाएगा।
जानकारी सांझा करते हुए जल सप्लाई और सैनीटेशन विभाग ईशान कौशल ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में ब्लॉक खेड़ा के 69 गांव और ब्लॉक बसी पठाना के 23 गांव शामिल हैं। इन गांवों में कुल 131 कि.मी. ट्रांसमिशन पाइप लाइन बिछा दी गई है, जिससे इन गांवों के निवासियों को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति प्रदान की जाएगी।
परियोजना के तहत, गांव नानोवाल में एक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (12 MLD) स्थापित किया गया है और भाखड़ा नहर (मुख्य लाइन) की राजपुरा डिस्ट्रीब्यूटरी का पानी लेकर, फिलटरेशन और क्लोरीनेशन के माध्यम से कीटाणुरहित करके 92 गांवों के संबंधित जल घरों की टंकियों में भरी जाएगी। जहां से इसे पाइप लाइन के जरिए घर-घर पहुंचाया जाएगा। परियोजना की कुल अनुमानित लागत 100.08 करोड़ रुपए है।