जीएनई द्वारा ए. आई. सी. टी. ई. प्रायोजित फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन

Edited By Aacharya Kamal Nandlal,Updated: 27 Oct, 2020 11:43 AM

gne college

गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज, लुधियाना के एमबीए विभाग द्वारा 2 सप्ताह का एआईसीटीई, नई दिल्ली प्रायोजित फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम

 

लुधियाना (विक्की) : गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज, लुधियाना के एमबीए विभाग द्वारा 2 सप्ताह का एआईसीटीई, नई दिल्ली प्रायोजित फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम 7 नवंबर, 2020 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से आयोजित किया जाएगा।

जीएनडीईसी के प्रिंसिपल डॉ. सहिजपाल सिंह ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ ए. एस. चावला वाइस चांसलर आरएमआईटी विश्वविद्यालय का गर्मजोशी से स्वागत किया। डॉ सहिजपाल सिंह ने अपने स्वागत भाषण में प्रभावी छात्रवृत्ति की बात पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षाशास्त्र के माध्यम से हम एक ऐसा वातावरण बना सकते हैं जिसमें शिक्षक अपने छात्रों की जरूरतों और सपनों को समझ सकें।

इस 2 सप्ताह के कार्यक्रम में डॉ प्रशांत गुप्ता, आईआईएम, तिरुचिरुपल्ली, डॉ इंद्रदीप सिंह आईआईटी-रुड़की, डॉ प्रतिभा गोयल, पीएयू, लुधियाना , डॉ एस एस गिल, डॉ पीके तुलसी और एनआईटीटीआर से डॉ राकेश वत्स, डॉ शर्मा, प्रोफेसर ,पीयू, डॉ संजीव शर्मा, प्रोफेसर, यूआईएएमएस, पंजाब विश्वविद्यालय बी. पी. एस., डॉ चहल, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, घरुआ, डॉ अरुण कौशिक, आईआईएम अमृतसर , डॉ तेजिंदर शर्मा, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुलभूषण, डॉ  चंदेल, एचपीटीयू हिमाचल प्रदेश, डॉ दीपा सेकेंड कोट्स, जीएनडीयू, अमृतसर ,डॉ सतिंदर कुमार, पंजाबी यूनिवर्सिटी, डॉ  इंद्रप्रीत कौर संधू ,डॉ  हरमन सोच, आईकेजीपीटीयू, जालंधर, सुखदेव सिंह, सिटी यूनिवर्सिटी आदि कई प्रमुख स्पीकर भाग लेंगे। इस आयोजन श्री महेश मुंजाल, अध्यक्ष और एम. डी.  हीरो मैजेस्टिक ऑटो लिमिटेड, श्री गौतम सिकरी प्रबंध निदेशक, रैमसन साइकल(पी) लिमिटेड, लुधियाना, श्री जसविंदर भोगल, निदेशक, यूनिपार्ट्स लिमिटेड, श्री सोनी गोयल, प्रबंध निदेशक, माई करियर फाउंडर प्रियास आदि कई प्रमुख उद्योगपति भी शामिल होंगे।

आज सेशन के अंत में डॉ नवदीप कौर, सहायक प्रोफेसर, कार्यक्रम समन्वयक और डॉ परमपाल सिंह, प्रमुख, एमबीए विभाग, ने कार्यक्रम के सभी प्रख्यात वक्ताओं और प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!