Edited By Kalash,Updated: 11 Feb, 2025 05:51 PM
![girl photos viral](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_51_312188349girlobscenephotos-ll.jpg)
बिना सहमति के जनतक तौर पर वायरल कर उसकी हंसती जिंदगी को तबाह कर दिया।
मुल्लांपुर दाखा (कालिया): थाना दाखा की पुलिस ने कमलजीत कौर पत्नी हरमनदीप सिंह निवासी गांव मंडियावी के बयानों पर एतराजयोग फोटो वायरल करने के आरोप में उसके पुराने दोस्त अमरदीप सिंह पुत्र कुलविंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह थाना प्रमुख दाखा ने बताया कि शिकायतकर्ता कमलजीत कौर ने अपने बयानों में आरोप लगाया है कि उसने जी.एन.एम. कोर्स किया हुआ है। इसके बाद 2014 में उसकी नर्सिंग होम मुल्लापुर में नौकरी लग गई थी।
उसने बताया कि अमरदीप सिंह पुत्र कुलविंदर सिंह पहले ही नर्सिंग होम में नौकरी कर रहा था। उन दोनों की दोस्ती हो गई। इसके बाद उसने 2017 में नौकरी छोड़ दी और पढ़ाई करने लग पड़ी। 2022 में वह फिर नर्सिंग होम में काम करने लग गई तो उस समय अमरदीप सिंह को डाक्टर की नौकरी से निकाल दिया था। इसके बाद उसकी अमरदीप सिंह से कोई बात नहीं हुई और न ही वह एक दूसरे को कभी मिले।
उसकी 2024 में शादी हरमनदीप सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह गांव निवासी मंडियावी से हो गई। उसका पति अमेरिका रहता है। 21 जनवरी शाम को गांव मंडियावी उसके ससुराल घर में आकर अमरदीप सिंह ने अपने हाथ में दवाई की शीशी पकड़कर सुसराल वालों की धमकियां दी कि वह कुछ खाकर मर जाएगा। इतने में गांव के कुछ व्यक्तियों ने अमरदीप सिंह को पकड़ लिया है और उसके साथ ले गए।
इसके बाद ससुर को पता लगा कि उसकी कुछ एतराजयोग फोटोज अमरदीप के साथ वायरल हो गई हैं। ये फोटोज ससुराल वालों के फोन में आ गई। उसे पता चला कि अमरदीप सिंह ने उसके साथ खींची फोटो उसकी बिना सहमति के जनतक तौर पर वायरल कर उसकी हंसती जिंदगी को तबाह कर दिया। थाना दाखा की पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अमरदीप सिंह को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here