Edited By Vatika,Updated: 10 Apr, 2025 01:26 PM

ड्राइविंग लाइसैंस को लेकर आवेदक की फोटो, इंटरनैशनल लाइसैंस बनाने सहित अन्य काम रूटीन की भांति जारी रहे।
जालंधर: ऑटोमेटेड ड्राइविंग टैस्ट सैंटर, नजदीक बस स्टैंड में और आर.टी.ओ. में विजीलैंस विभाग द्वारा की गई रेड लगता है कि समाप्त हो गई है, क्योंकि विजीलैंस विभाग का कोई अधिकारी दोनों कार्यालयों में जांच करने को दिखाई नही दिया। अब विजीलैंस अधिकारी रेड के दौरान जब्त किया रिकार्ड खंगालेंगे और जरूरत अनुसार विभागीय कर्मचारियों को पूछताछ के लिए विजीलैंस कार्यालय में ही तलब करेंगे। आज आर.टी.ओ. और ड्राइविंग टैस्ट सैंटर में ट्रांसपोर्ट विभाग से संबंधित काम कराने को लेकर भारी भीड़ उमड़ी रही। आर.टी.ओ. में सुबह से ही कार्यालय का स्टाफ मौजूद रहा। लेकिन बाबूओं के द्वारा अपने साथ रखें प्राइवेट कारिंदे विजीलैंस के खौफ के चलते दूर-दराज तक दिखाई नहीं दिए। परंतु ऑटोमेटिड ड्राइविंग टैस्ट सैंटर में आवेदकों की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। सैंटर में ड्राइविंग लेने का काम पूरी तरह से बंद रहा, जिस कारण दूर-दराज के क्षेत्रों से आवेदकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।सैंटर में कर्मचारियों ने सुबह ही ड्राइविंग टैस्ट ट्रैक के बाहर बने कम्प्यूटर रूम के दरवाजे पर नोटिस चस्पा दिया कि एन.आई.सी. चंडीगढ़ में तकनीकी खराबी होने के कारण 9 अप्रैल को ड्राइविंग टैस्ट नहीं लिए जा रहे है। जिसको देख ऑनलाइन अपॉइंटमैंट लेकर लाइसैंस बनवाने को आए आवेदकों के हाथों खासी मायूसी लगी। हालांकि सैंटर में लर्निंग लाइसैंस , ड्राइविंग लाइसैंस को लेकर आवेदक की फोटो, इंटरनैशनल लाइसैंस बनाने सहित अन्य काम रूटीन की भांति जारी रहे।
विजीलैंस की रेड के बाद आर.टी.ओ. के स्टाफ को सौपें कामों की शुरू हुई फेरबदल
आर.टी.ओ. में विजीलैंस द्वारा विगत 2 दिनों से की गई रेड व रिकार्ड को जब्त करके शुरू हुई जांच व पूछताछ के बाद आर.टी.ओ. में स्टाफ को सौंपे गए कामों की फेरबदल की गई। आर.टी.ओ. बलबीर राज सिंह ने आज आटोमेटिड ड्राइविंग टैस्ट सैंटर में इंचार्ज व एमटेक कंपनी के कर्मचारी डा. संदीप को आर.टी.ओ. कार्यालय में ड्यूटी पर लगाया गया। वहीं आर.टी.ओ. की चालान खिड़की पर पिछले कई वर्षों से तैनात कुलदीप कौर के स्थान पर एस.ओ. मनीष कुमार और एम टेक कंपनी की कर्मचारी करूणा काम करते दिखाई दिए। सूत्रों की मानें तो कुलदीप कौर को लंबी छुट्टी पर भेजा गया है। अब डा. संदीप के स्थान पर ट्रैक पर किस कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाती है उसका खुलासा शुक्रवार को होगा। फिलहाल यह यकीनी है कि आर.टी.ओ. में तैनात क्लर्कों को सौंपे गए कामकाज को भी बदला जाएगा।
ट्रैक पर टेस्ट तो रहे बंद परंतु कर्मचारियों की मिलीभगत से कई युवक ट्रैक पर सरपट दौड़ते रहे वाहन
ड्राइविंग लाइसैंस बनवाने की प्रक्रिया के तहत ड्राइविंग टैस्ट लेने का काम चाहे बंद रहा परंतु इसके बावजूद कई युवा ट्रैक पर तैनात प्राइवेट कंपनी के स्टाफ कर्मियों की मिलीभगत से ट्रैक पर अपने वाहन को सरपट दौड़ाते दिखे। कहा जा रहा है कि पी नामक एक कर्मचारी ने नियमों का उल्लंघन करते हुए लाइसैंस बनवाने आए कुछ चहेतों को ट्रैक के भीतर वाहन लेकर जाने की इजाजत दे दी ताकि उक्त वाहन चालकों को ट्रैक रूट की समझ लग जाए। उन्होंने टैस्ट देने के दौरान चौपहिया वाहन की पार्किंग किस स्थान पर और कैसे करनी है और कैसे उन्होंने वाहन को बैक करके कैसे वापस लाना है। अब जो भी विजीलेंस की रेड के एक दिन बाद ही उक्त कर्मचारी द्वारा की जा रही मनमानी को देख कुछ लोगों का कहना था कि भाई जो भी हो जाए, हम नहीं सुधरेंगे।