Jalandhar : शहर में 'दौड़दा पंजाब मैराथन' का आयोजन, विजेताओं को ...

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 11 Apr, 2025 07:38 PM

daurda punjab marathon  organized on 19th april

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) अपर्णा एम.बी. ने जिले की प्रमुख शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ विशेष बैठक करते हुए बताया कि जिला प्रशासन द्वारा डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता पैदा...

जालंधर : अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) अपर्णा एम.बी. ने जिले की प्रमुख शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ विशेष बैठक करते हुए बताया कि जिला प्रशासन द्वारा डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए 19 अप्रैल, 2025 को ‘दौडता पंजाब मैराथन’ करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यह मैराथन पंजाब सरकार द्वारा नशे को जड़ से खत्म करने के लिए शुरू किए गए अभियान ‘नशे के खिलाफ युद्ध’ के तहत जिला प्रशासन का एक बड़ा प्रयास साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस मैराथन में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी भाग ले रहे है। उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल को सुबह 5.30 बजे गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम से शुरू होकर पुनः यहीं समाप्त होगी।

उन्होंने शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों से कहा कि वे इस मैराथन दौड़ में विद्यार्थियों के अलावा अधिक से अधिक आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि नशे के दुष्प्रभावों के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाई जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि इस मैराथन दौड़ के विजेताओं को जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा, इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट और सर्टीफिकेट भी दिए जाएंगे।

इस अवसर पर सहायक कमिश्नर (अंडर ट्रेनिंग) नवदीप सिंह और डिप्टी डायरेक्टर, रोजगार उत्पति कौशल विकास एवं प्रशिक्षण नीलम महे विशेष रूप से उपस्थित थे। इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ), डी.ए.वी. विश्वविद्यालय, डी.ए.वी. इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, जनता कॉलेज, दोआबा कॉलेज, पुलिस डीएवी स्कूल, पी.सी.एम. एस.डी. कॉलेज, कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल, गर्ल्स महाविद्यालय, स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, डा.बी.आर.अम्बेडकर गवर्नमेंट कॉलेज, डिप्स इंस्टीट्यूट, सी.टी. संस्थान, डी.बी.आर.राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इनोसैंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, ए.पी.जे. इंस्टीच्यूट आफ फाईन आर्टस, सरकारी कालेज आफ एजुकेशन, सरकारी आर्टस एंव स्पोर्टस संस्थान आदि शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की।

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!