Edited By Urmila,Updated: 30 Mar, 2025 02:58 PM

पंजाब पुलिस और सिविल प्रशासन ने फ्लोर के गांव पासला में पंचायती जमीन पर अवैध निर्माण करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की है।
गोराया/नकोदर (मुनीश बावा, गुरपाल पाली) : पंजाब पुलिस और सिविल प्रशासन ने फ्लोर के गांव पासला में पंचायती जमीन पर अवैध निर्माण करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की है और उसके द्वारा किए गए अवैध निर्माण को जेसीबी से गिरा दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.एस.पी. जालंधर ग्रामीण गुरमीत सिंह ने बताया कि सिविल प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस से मदद मांगी थी। उन्होंने कहा कि जिस संपत्ति को ध्वस्त किया गया है, उस पर कब्जा करने वाला परिवार जसविंदर कौर जस्सी पत्नी अमरजीत सिंह नशे के कारोबार में संलिप्त है। उसके खिलाफ कुल छह मामले दर्ज हैं, जिनमें से पांच एनडीपीएस अधिनियम के तहत और एक हत्या के प्रयास का है। उन्होंने कहा कि किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा।
गांव के सरपंच गुरविंदर सिंह भीमा ने पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह परिवार नशे के कारोबार से जुड़ा हुआ है। जिन लोगों ने पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है, जिनको उन्होंने कई बार कहा था और पंचायत कार्यालय की ओर से तीन बार नोटिस भी जारी किए जा चुके थे, लेकिन वे कब्जा नहीं हटा रहे थे, जिसके बाद आज पुलिस की मदद से कार्रवाई की गई, जिसके लिए वे पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस का धन्यवाद करते हैं और साथ ही अन्य अवैध कब्जाधारियों से भी अपील करते हैं कि वे भी पंचायती जमीन पर अपना अवैध कब्जा छोड़ दें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here