Edited By Vatika,Updated: 24 Jan, 2023 12:23 PM

जहां अदालत ने 24 जनवरी तक उसे रिमांड पर भेजा था।
श्री मुक्तसर साहिबः 2 दिन का पुलिस रिमांड खत्म होन के बाद आज गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को श्री मुक्तसर साहिब अदालत में फिर पेश किया गया। जहां माननीय अदालत ने सुनवाई करते उसे 6 फरवरी तक ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि मुक्तसर पुलिस 22 जनवरी को जग्गू भगवानपुरियां को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली से पंजाब लेकर आई थी, जहां अदालत ने 24 जनवरी तक उसे रिमांड पर भेजा था।
क्या है मामला
बता दें कि श्री मुक्तसर साहिब थाना सिटी में दर्ज एफ.आई.आर. के मामले में जग्गू को मुक्तसर लाया गया है। यह मामला 2021 में दर्ज किया गया था, जिसमें ब्यानकर्त्ता ने आरोप लगाए थे कि जग्गू ने गैंगस्टर लारेंस के नाम पर 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी और ना देने पर उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी। इस संबंधित पुलिस ने लारेंस के नाम पर 22 मार्च 2021 को केस दर्ज किया था।