Edited By Urmila,Updated: 09 Jul, 2024 05:08 PM
थाना सिटी नवांशहर की पुलिस ने विदेश भेजने का झांसा देकर ठगी करने वाले भगौडे फर्जी ट्रैवल एजेन्ट को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है।
नवांशहर (त्रिपाठी): थाना सिटी नवांशहर की पुलिस ने विदेश भेजने का झांसा देकर ठगी करने वाले भगौडे फर्जी ट्रैवल एजेन्ट को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। एस.एच.ओ.सब इंस्पैक्टर महिन्दर सिंह ने बताया कि गांव लंगडोआ निवासी विजय कुमार पुत्र सोहन लाल ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसकी वैटनरी अस्पताल में परमिन्दर सिंह पुत्र दीदार सिंह निवासी गढशंकर के साथ मुलाकात हुई थी जिसने उसके भाई को विदेश भेजने का झांसा देकस उससे ठगी की है।
उक्त शिकायत के आधार थाना सिटी नवांशहर में उक्त परमिन्दर सिंह के खिलाफ धारा 406,420 दर्ज की थी जिसमें उक्त आरोपी भगौडा था। नवांशहर थाना सिटी की पुलिस ने उक्त भगौडे को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि गिरफतार आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here