Edited By Kalash,Updated: 23 Nov, 2024 05:07 PM
'आप भी Telegram पर ऑनलाइन काम कर आसानी से पैसे कमा सकते हैं...'।
लुधियाना (राज): 'आप भी Telegram पर ऑनलाइन काम कर आसानी से पैसे कमा सकते हैं...'। अगर आपको भी ऐसा कोई मैसेज आए तो सावधान हो जाएं, क्योंकि इससे आपके पैसे बढ़ेंगे नहीं बल्कि आपकी जेब वाले पैसे भी जा सकते हैं। ज्यादा मुनाफा कमाने के लालच में लोग साइबर ठगों के जाल में लगातार फंस रहे है। ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति ने आसानी से पैसा कमाने के चक्कर में लाखों गंवा दिए।
दरअसल अभिषेक सहगल नाम के एक व्यक्ति को Telegram पर होटल बुकिंग का काम करने के लिए Online Job की ऑफर दी गई। उसे इसमें पैसे इंवेस्ट कर ज्यादा मुनाफा कमाने का झांसा दिया। अभिषेक इन बातों में फंस गया और उसने सीधा 21.88 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए और बाद में उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है।
अभिषेक सहगल ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। साइबर थाने की पुलिस ने मध्य प्रदेश के वन स्टार मेटल्स और 7 अन्य कंपनियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here