Edited By Kamini,Updated: 25 Apr, 2025 06:24 PM

बुड्ढे नाले को लेकर करोड़ों रुपए का जुर्माना लगने का मामला सामने आया है।
लुधियाना (हितेश) : बुड्ढे नाले को लेकर करोड़ों रुपए का जुर्माना लगने का मामला सामने आया है। बुड्ढे नाले या सीवरेज में गोबर गिरने से रोकने में नाकाम रही कंपनी को 3.6 करोड़ रुपए जुर्माना देना होगा। यह जानकारी संत सीचेवाल द्वारा बुड्ढे नाले को प्रदूषण मुक्त बनाने के मुद्दे पर बुलाई गई रिव्यू मीटिंग के दौरान संबंधित विभागों की तरफ से दी गई।
इसके मुताबिक बुड्ढे नाले या सीवरेज में गोबर गिरने से रोकने के लिए ताजपुर रोड व हंबडा रोड डेयरी कम्पलैक्स में 2 ई.टी.पी. लगाने की जिम्मेदारी दी गई थी, उसके द्वारा ही डेयरियों का गोबर वाला पानी प्लांट तक ले जाने के लिए ड्रेन बनाए जाने थे। लेकिन डेडलाइन खत्म होने के काफी देर बाद तक भी ड्रेन बनाने का काम पूरा नहीं हुआ है, जिसकी वजह से गोबर डेयरी कॉम्पलैक्स की गलियों में जमा होने के बाद बुड्ढे नाले या सीवरेज में गिर रहा है।
इसके अलावा गवर्नर की विजिट के दौरान ई.टी.पी. के सही तरीके से संचालन न होने की पोल खुल गई है और उसकी वजह से बुड्ढे नाले को प्रदूषण मुक्त बनाने का टारगेट पूरा नहीं हो रहा। इस संबंध में कई बार वार्निंग देने के बावजूद ई.टी.पी. की वर्किंग में सुधार न होने के साथ ड्रेन बनाने का काम पूरा न होने की वजह से कंपनी को 3.6 करोड़ जुर्माना लगाया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here